आम सभा, धर्मेंद्र साहू, भोपाल : श्री राधा कृष्ण नाम प्रचार सेवा समिति भोपाल द्वारा छोला दशहरा मैदान में भागवत कथा का आयोजन चल रहा है श्री आशीष चंद्र शास्त्री के मुखारविंद से भागवत कथा का आयोजन चल रहा है. भागवत कथा में रेखा माली गंगाराम, भरत माली, गोविंद सिंह सैनी, लक्ष्मण चौबे, रेखा तिवारी, रजनी तिवारी ,सुशीला, ममता उपाध्याय, मदन माली, अनीता साहू एवं अन्य सभी भक्तगण भागवत कथा का श्रवण नित्य प्रतिदिन कर रहे हैं 7 दिन की भागवत कथा है श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित भागवत कथा को सुनने से भक्तों में उत्साह है.