आम सभा, भोपाल : श्रमिकों को समर्पित मजदूर दिवस पर बाल कल्याण एवं बाल साहित्य शोध केंद्र द्वारा जलेश्वर मंदिर डिपो चौराह के पास मजदूरों की मस्ती में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लग भग चालीस बच्चो ने भाग लिया|मृदुल त्यागी ने बच्चो को बताया कि देश के निर्माण में मजदूरों का बहुत अधिक योगदान होता है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर रेखा भटनागर ने चित्रों का निर्णायक की भूमिका अदा की। श्रीमती सुधा दुबे ने कहानी चुए की और एक गीत सुनाया जिसे बच्चो ने दोराखर बहुत आनंद लिया।कार्यक्रम में पहला पुरस्कार मोहित दूसरा सोहन तीसरा रोहन ने पाया और धीरज को सांतवना।श्रीमती उषा लोखंडे ने बच्चो को बताया कि जो बच्चे चित्रकला में प्रवीण होते है वो आगे बढ़ते है।
व्रक्षमित्र सुनील दुबे ने बच्चो को साफ सफाई का महत्व और गांधी जी के बचपन की कहानी सुनाई।प्रियांशी ने नृत्य पेश किया ।राजकुमारी चोकसे ने पीर पराई जाने पर एक कविता सुनाई । अनुज सेन के कार्यक्रम का संचालन किया। आभार केंद्र के निदेशक महेश सक्सेना ने किया