आम सभा, भोपाल। रंग-बिरंगी लाइट और हाई बीट्स म्यूजिक पर रैंप वॉक करते मॉडलों ने माहौल में गजब का रोमांच भरा। मौका था पिपलानी स्थित तरण पुष्कर गार्डन में मिस्टर एंड मिस आइकॉनिक फैशन शो का, जिसमें करीब 15 मेल-फीमेल मॉडल्स ने रैंक वॉक की। फैशन शो में तीन राउंड आयोजित किए गए, जिसमें पहला राउंड ट्रेडिशनल, दूसरा वेस्टर्न और तीसरा फंकी था।
वेस्टर्न ड्रेस में दिखे अपडेट डिजाइंस
फैशन शो में एक ओर ट्रेडिशनल में जहां विभिन्न पारंपरिक वेशभूषा के साथ मॉडल्स की खूबसूरती दिखी, वहीं दूसरी ओर वेस्टर्न में अपडेट डिजाइंस देखने मिलीं। इस फैशन शो की जज कलिका थीं, वहीं रूफी खान इसमें स्पेशल गेस्ट के रूप में उपस्थित रहे। फैशन शो की आयोजक दीपाली सिरमोलिया ने बताया कि हमने सभी पार्टिसिपेंट्स को सात दिन की ग्रूमिंग क्लास भी कराई थी। इस कार्यक्रम girls विनर मेरी जोसेफ दूसरी विनर एकता चौकसे तीसरी विनर बुशरा खान रही वॉइस में फर्स्ट विनर शरद दूसरे विनर मोहम्मद मंशा तीसरे विनर जयंत कश्यप रहे