आम सभा,भोपाल।
चित्रगुप्त समाज भोपाल के सानिध्य में एकरंग सौश्यो कल्चरल सोसायटी द्वारा चित्रांश भवन जवाहर चौक टी टी नगर भोपाल में एक माह की नाट्य कार्यशाला आयोजित की जा रही है।
नाट्य कार्यशाला में 5 से 50 वर्ष तक के लगभग 48 प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रतिदिन 2 घंटे विभिन्न विधाओं में उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रतिभागी भी पूर्ण तन्मयता से बढ़ चढ़ कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर विधाओं में और अधिक पारंगत हो रहे हैं। चित्रगुप्त समाज भोपाल के अध्यक्ष राजेश नारायण श्रीवास्तव ने बताया कि इच्छुक कोई भी कायस्थ प्रतिभागी जिनकी उम्र पांच वर्ष से पचास वर्ष हो वो उक्त कार्यशाला में विभिन्न विधाओं म्यूजिक एण्ड सिंगिंग, बाड़ी मूवमेंटस, वाकेवरली डेवलपमेंट एवं पर्सनेलिटी डेवलपमेंट का निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रकार की विभिन्न जनउपयोगी गतिविधियों निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, निशुल्क विधिक सहायता शिविर, निशुल्क वस्त्र वितरण, निशुल्क पुस्तक वितरण, निशुल्क खिलोने वितरण, प्रतियोगी परीक्षाओं में बाहर के बच्चों को विश्राम कक्ष में ठहरने की सुविधा जैसे अनेकों कार्य चित्रगुप्त समाज भोपाल द्वारा समजहित व जनहित में निरंतर किए जा रहे हैं जिसका लाभ अनेकों लोग ले रहे हैं।
चित्रगुप्त समाज भोपाल की महिला मंडल प्रमुख / वरिष्ठ रंगकर्मी विभा श्रीवास्तव एवं उनकी टीम इच्छुक प्रतिभागियों को नाट्य कार्यशाला में प्रशिक्षण सांय 5 बजे से सायं 7 बजे तक दे रहे हैं। अधिक व विस्तृत जानकारी के लिए आप चित्रगुप्त समाज भोपाल की महिला मंडल प्रमुख विभा श्रीवास्तव 9826451999, 99977453999 / एवं कार्यकारणी सदस्य संजीव श्रीवास्तव 9300628365 से संपर्क कर सकते हैं।