आम सभा, भोपाल : ग्लैमर एवं मोडलिंग कि तरफ़ बढ़ते युवाओं के रुझान को ध्यान में रखते हुए मध्यभारत की सबसे बड़ीं मोडलिंग एजेन्सी टलेंटिका पूरे मध्य भारत में बेस्ट मॉडल आफ सेंट्रल इंडिया का आयोजन कर रही है , इसी क्रम में आज 9 जून को भोपाल की कैपिटल माल में भव्य आउडीशन का आयोजन किया गया लंदनप्राइड द्वारा प्रायोजित इस स्पर्धा में में शहर के कई युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया. टलेंटिका एवं लंडनप्राइड के संयुक् ततत्वावधान में आयोजित इस स्पर्धा का उद्देश्य नए चेहरों को ढूंढ कर आगे लाना है जो इस क्षेत्र में काफ़ी आगे जाने का हौसला रखते है।
टैलेंटिका के निदेशक श्री शिवा जो एक जानेमाने शो डायरेक्टर है ने बताया styllia शृंखला का वितीय वर्ष है पिछले वर्ष styllia केवल इंदौर में हुआ था जिसमें १०कॉलेज के 1200 प्रतिभागियों के मध्य से 30 ने styllia टाप मॉडल 2018 में अपनी जगह बनायी एवं वर्ष पर्यन्त कई शो /फ़ोटोशूट कर स्वयं को एक सफल प्रफ़ेशनल मॉडल की तरह स्थापित किया इसवर्ष stylla का विस्तार मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ के 5 शहरों भोपाल ,जबलपुर , ग्वालियर,रायपुर इंदौर में किया जा रहा हर शहर से १० प्रतिभागी चुने जाएँगे एव ग्रांडफ़िनाले 3 अगस्त को इंदौर में होगा।