आम सभा (नि.प्र.) भोपाल। भेल ट्रेड यूनियन सयुंक्त मोर्चा के आह्वान पर 9 सितंबर 22 को फॉउंडरी गेट पर दोपहर 3 बजे विशाल द्वार सभा का आयोजन किया गया। द्वार सभा मे कर्मचारियों के ज्वलंत मुद्दों जैसे कोरोना महामारी की आड़ में अप्रैल 2020 से रोके गए उत्पादन की जीवन रेखा रिवॉर्ड स्कीम (इंसेंटिव, इंसेलरी एवं टी3) का एरियर सहित अबिलम्ब भुगतान करने, जेसीएम की बैठक सितंबर माह में आयोजित कर गत वर्षों से लंबित एसआईपी, पीपीपी बोनस का भुगतान दीपावली के पहले करने के साथ ही मेडिकल, टाउनशिप, कैंटीन एवं एक बीएचईएल एक नीति के तहत कल्याण संबंधित सब्सिडी प्रदान करने हेतु एचएमएस की ओर से अमर सिंह राठौर, ऑल इंडिया बीएचईएल एम्प्लाइज यूनियन की ओर से राम नारायण गिरी एवं सीटू की ओर से दीपक गुप्ता ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन एससी/एसटी, ओबीसी यूनियन की ओर से शिवराज सिंह ने किया। आभार केटीयू की ओर से चाहर ने किया।
मोर्चे में HMS, AIBEU, CITU जेसीएम की यूनियन एवं KTU, UMS, SC/ST/OBC कर्मचारी अधिकारी ट्रेड यूनियन, SC/ST/OBC अल्पसंख्यक कर्मचारी ट्रेड यूनियन प्रमुख रूप से शामिल हुई। नंबर वन आने पर तीन महीने में रिवॉर्ड स्कीम समेत उपरोक्त मुद्दे का हल करवाने का बादा करने वाले यूनियन हेवू – बीएमएस मोर्चे से भाग गई। बीएचईएल में ठेका लेने वाली तीन ठेकेदार यूनियन बीएमएस, इंटक और एटक कर्मचारियों के हक़ की लड़ाई से नदारत है। बीएमएस भोपाल में नंबर वन है तो इसके साथी इंटक जेसीएम में नंबर वन होते हुए भी ठेकेदारी, दलाली एवं प्रबंधन से शुभ-लाभ के कारण प्रबंधन की गोद मे बैठी है। तीन माह में इंसेंटिव दिलवाने में नंबर वन यूनियन बादाख़िलाफी करके कर्मचारियों को धोखा दिया है। अब संघर्षिल ट्रेड यूनियन का संयुक्त मोर्चा का गठन किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य अगले तीन महीनों में कर्मचारियों के हक का इंसेंटिव दिलवाया जाएगा। प्रथम तिमाही में उत्पादन एवं कैश कलेक्शन में बीएचईएल भोपाल नंबर वन रहा है। इसलिए बीएचईएल भोपाल के कर्मचारियों को उसके हिस्से का हक मिलना चाहिए।