Tuesday , July 29 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / छत्तीसगढ / छत्तीसगढ़ में आज से शुरू होगा ओपन गोल्फ चैंपियनशिप 2025, पूर्व क्रिकेटर कपिल देव होंगे शामिल

छत्तीसगढ़ में आज से शुरू होगा ओपन गोल्फ चैंपियनशिप 2025, पूर्व क्रिकेटर कपिल देव होंगे शामिल

 रायपुर

गोल्फ में रुचि रखने वालों के लिए बड़ी खबर है. रायपुर में छत्तीसगढ़ टूरिज्म की ओर से एसईसीएल छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया जा रहा है. आज से शुरू होने वाले चैंपियनशिप में पूर्व वरिष्ठ क्रिकेटर कपिल देव भी शामिल होंगे.

टाटा स्टील प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई), साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) और छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड ने आज संयुक्त रूप से छत्तीसगढ़ टूरिज्म द्वारा प्रस्तुत पहली एसईसीएल छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप शुरू किए जाने की घोषणा की. छत्तीसगढ़ में पीजीटीआई के इस पहले ईवेंट में 1 करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा. 25 से 28 फरवरी के बीच नया रायपुर के मैग्निफिसेंट फेयरवे गोल्फ एंड लेक रिज़ॉर्ट में आयोजित होगा.

25 से 28 फरवरी के बीच होने वाले इस चैंपियनशिप का टाइटल पार्टनर एसईसीएल है. छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड प्रेजेंटिंग पार्टनर है, वहीं छत्तीसगढ़ हर्बल्स, एनएमडीसी, एनआरडीए और पर्पल गोट एसोसिएट स्पॉन्सर हैं. ईवेंट का मेजबान नया रायपुर स्थित फेयरवे गोल्फ एंड लेक रिज़ॉर्ट है.

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी छत्तीसगढ़ टूरिज्म द्वारा राज्य की पहली प्रोफेशनल गोल्फ ईवेंट, एसईसीएल छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर बहुत उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, “मुझे पीजीटीआई के सहयोग से छत्तीसगढ़ में पहली प्रोफेशनल गोल्फ ईवेंट के आयोजन की खुशी है. पहली छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप राज्य को गोल्फ के लिए एक आकर्षक स्थान के रूप में स्थापित करेगी.”

उन्होंने कहा कि इससे अंतर्राष्ट्रीय गोल्फ बिरादरी में राज्य की स्थिति मजबूत होगी. इस ईवेंट में न केवल भारत, बल्कि विदेशों से भी दिग्गज खिलाड़ी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. इससे राज्य में गोल्फ के खिलाड़ियों को बड़े सपने देखने और ऊँचा लक्ष्य बनाने की प्रेरणा मिलेगी.

यह चैंपियनशिप खेल के विकास और स्थानीय प्रतिभाओं के लिए अवसरों का निर्माण करने की अरुण साव की प्रतिबद्धता के अनुरूप है, ताकि ये खिलाड़ी विकास कर सकें और बड़े खेलों के लिए महत्वपूर्ण आयोजन स्थल के रूप में छत्तीसगढ़ की क्षमता का प्रदर्शन कर सकें.

पीजीटीआई के प्रेसिडेंट कपिल देव ने कहा, ‘पीजीटीआई में हम पहली बार छत्तीसगढ़ आकर नए क्षेत्रों की खोज करने के लिए उत्साहित हैं. इससे देश में पीजीटीआई का विस्तार होगा. यह हमारे भारतीय खिलाड़ियों के लिए खेल के सर्वाधिक अवसरों का निर्माण करने के पीजीटीआई के उद्देश्य के अनुरूप है. हम इस कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार, एसईसीएल, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड, फेयरवे गोल्फ एंड लेक रिज़ॉर्ट एवं अन्य सभी ईवेंट पार्टनर्स के आभारी हैं. देश में प्रोफेशनल गोल्फ का विकास करने के हमारे उद्देश्य में उनके योगदान की हम सराहना करते हैं.’

पर्पल गोट स्पोर्ट्स के फाउंडर चिन्मय तिवारी ने पहली छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप के लिए उत्साहित होते हुए राज्य में खेलों के परिदृश्य पर इसके प्रभाव पर जोर दिया. उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में पीजीटीआई के साथ गठबंधन में पहली प्रोफेशनल गोल्फ ईवेंट का हिस्सा होना गर्व की बात है.

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ चैंपियनशिप राज्य के एक प्रमुख खेल स्थल बनने के सफर में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. यह टूर्नामेंट न केवल भारत और विश्व से गोल्फ के दिग्गजों को आकर्षित करेगा, बल्कि क्षेत्र में युवा खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणास्रोत भी होगा. हम छत्तीसगढ़ में खेल की जीवंत संस्कृति का विकास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. यह ईवेंट हमारे इसी उद्देश्य का प्रमाण है.

पीजीटीआई के सीईओ अमनदीप जोह्न ने कहा, ‘एसईसीएल छत्तीसगढ़ ओपन का आयोजन पीजीटीआई के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है. इसके साथ हम पहली बार छत्तीसगढ़ में विस्तार कर रहे हैं. हमारे प्रोफेशनल्स पहली बार फेयरवे गोल्फ एंड लेक रिज़ॉर्ट में प्रतिस्पर्धा करने के अवसर के लिए बहुत उत्साहित हैं.

उन्होंने कहा कि हम इस ईवेंट में सहयोग देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार, एसईसीएल, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड, फेयरवे गोल्फ एंड लेक रिज़ॉर्ट तथा सभी ईवेंट पार्टनर्स के आभारी हैं. हम ईवेंट में शामिल सभी हितधारकों के साथ साझेदारी में काम करने के लिए तत्पर हैं ताकि छत्तीसगढ़ एक प्रमुख टूरिस्ट एवं गोल्फिंग डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित हो सके.’

टूर्नामेंट में 126 खिलाड़ियों की फील्ड होगी, जिसमें 123 प्रोफेशनल खिलाड़ी और तीन अमेचर खिलाड़ी होंगे. यह ईवेंट चार राउंड्स के स्ट्रोक प्ले फॉर्मेट में खेली जाएगी, जिसमें से प्रत्येक में 18 होल होंगे. दो राउंड के बाद सर्वोच्च 50 खिलाड़ी और टाई कट स्थापित करते हैं. कोर्स के लिए बराबर रैंकिंग 69 है.

टूर्नामेंट में खेलने वाले दिग्गजों में भारत के प्रोफेशनल खिलाड़ी, ओम प्रकाश चौहान, उदयन माने, राशिद खान, मनु गंडास, अमन राज और चिक्कारंगप्पा एस आदि शामिल हैं.

सात देशों से 13 विदेशी खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं. विदेशी खिलाड़ियों में बांग्लादेश के जमाल हुसैन, बादल हुसैन, मोहम्मद अकबर हुसैन, और मोहम्मद सोमरत सिकदर; श्रीलंका के एन थंगाराजा और के प्रभागरन; अमेरिकी खिलाड़ी कोईचिरो साटो और डोमिनिक पिक्कीरिलो; नेपाल के शुक्र बहादुर राय और सुभाष तमांग; चेक रिपब्लिक के स्टीफन डानेक; इटली के फेडेरिको जुच्चेती और युगांडा के जोशुआ सीयेल हैं.

फेयरवे गोल्फ एंड लेक रिज़ॉर्ट, नया रायपुर छत्तीसगढ़ के नए योजनाबद्ध राजधानी शहर नया रायपुर में स्थित है, जिसकी योजना अवकाश और मनोरंजन के लिए एक इंटीग्रेटेड समुदाय के रूप में बनाई गई थी. गोल्फ कोर्स 450 एकड़ की झांझ लेक के किनारे बना है. इसके चारों ओर 500 एकड़ क्षेत्र में सुंदर जंगल फैला है. भारत के मध्य में विकसित किया गया पहला 18-होल गोल्फ कोर्स का डिज़ाईन ऑस्ट्रेलिया के ‘पैसिफिक कोस्ट डिज़ाईन’ ने किया है. प्रोजेक्ट का मैनेजमेंट एसजीडीसी द्वारा किया जा रहा है.

slot gacor slot gacor sabung ayam online jabartoto Slot777 Slot88 Slot Gacor Slot Maxwin slot pulsa Slot Dana mancing138 mancing138 mancing138 anoboytoto slot gacor toto slot slot gacor situs toto Slot Gacor Slot Resmi Slot88 slot gacor slot gacor Situs toto Jogjatoto jogjatoto Slot88 Resmi https://dpupkp.slemankab.go.id/ Slot Gacor 2025 slot gacor slot gacor Slot 2025 slot dana slot gacor Slot Gacor Malam Ini Slot Gacor 2025 slot gacor slot dana https://pariwisata.sultraprov.go.id/ Slot777 slot thailand slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor info kabar slot gacor slot gacor slot gacor Slot Gacor Slot Gacor https://edu.pubmedia.id/ https://stikesrshusada.ac.id/ https://ijsl.pubmedia.id/ Situs Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor info kabar Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor slot gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor https://dakukeren.balangankab.go.id/ slot gacor slot gacor slot gacor https://elearning.unka.ac.id/ https://jurnal.unka.ac.id/bo/ https://jurnal.unka.ac.id/rep/ slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot mahjong slot gacor pohon169 pohon169 slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor https://jurnal.unka.ac.id/ https://unisbajambi.ac.id/ https://sia.unisbajambi.ac.id/ https://sipp.pn-garut.go.id/ https://fatecjahu.edu.br/ https://poltekkesbengkulu.ac.id/ https://journal.unublitar.ac.id/ https://poltekkes-pontianak.ac.id/ https://conference.upgris.ac.id/ https://kabar.tulungagung.go.id/wop/ slot gacor Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor Hari Ini slot gacor slot gacor slot gacor Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor Slot Gacor
  • toto hk
  • togel hongkong
  • toto hk
  • pg77
  • situs pg77
  • pg77 login