सेन्टर फाॅर रिसर्च एण्ड इंडस्ट्रियल स्टाफ परफाॅरमेंस (क्रिस्प), तकनीकी षिक्षा एवं प्रशिश्रण प्रदान करने की एक अग्रणी संस्था है एवं उच्च तकनीक में पिछले 25 वर्षों से उद्योगों के कर्मचारियों को प्रशिश्रण प्रदान कर रही है। अपनी उत्कृृष्टता एवं अनुभव के आधार पर क्रिस्प के विषेषज्ञों द्वारा रोजगारोन्मुखी आॅनलाईन इंटर्नशिप कोर्सेस तैयार किए गए हैं इन कोर्सेस में प्रवेष प्रारंभ है। यह सभी कोर्सेस इंजीनियरिंग के छात्रों द्वारा सेमेस्टर बे्रक में किए जाने हेतु उपयुक्त हैं, जिनकी अवधि 60 से 90 घन्टे के बीच है, यह सभी कोर्सेस घर पर बैठकर पूर्ण किए जा सकते हैं।
क्रिस्प के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुकेश शर्मा के अनुसार यह सभी कोर्सेस उद्योगों में रोजगार उपलब्धता की जरूरत के अनुसार विकसित किए गए हैं एवं विभिन्न स्किल सेट््स में दक्षता प्रदान करते हैं। क्रिस्प आज भारत वर्ष में 750 उद्योगों के कर्मचारियों, सरकारी विभागों एवं विश्वविद्यालयों को विभिन्न सेवायें प्रदान कर रहा है। क्रिस्प द्वारा पिछले पाँच वर्षों में 25000 से ज्यादा विद्यार्थियों को क्लासरूम प्रषिक्षण प्रदान किया गया है। इनमेें से ज्यादातर विद्यार्थी देष एवं विदेष मंे उच्च पदों पर कार्य कर रहे है अथवा अपना व्यवसाय चला रहे है।
ऑनलाइन इंटर्नषिप कोर्सेस में रूचि रखने वाले विद्यार्थी www.crispindia.com वेबसाइट पर जाकर शुल्क जमाकर अपना नामांकन कर सकते हैं, वर्तमान में इन सभी कोर्सेस में 50 प्रतिशत से ज़्यादा की छूट दी जा रही है। प्रशिक्षण के दौरान क्रिस्प के प्रशिक्षकों द्वारा मार्गदर्षन प्रदान किया जायेगा एवं प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरान्त प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफ़िकेट भी प्रदान किया जायेगा।