Monday , January 26 2026
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / ईश्वर से विमुख रहने वाला कभी भी शांति प्राप्त नहीं कर सकता : नर्मदा रामायणी

ईश्वर से विमुख रहने वाला कभी भी शांति प्राप्त नहीं कर सकता : नर्मदा रामायणी

(उमेश चौबे)
आम सभा, उदयपुरा।

निकटवर्ती ग्राम पांजरा में मानस यात्रा के पहुंचने पर ग्रामवासी जनों, ने उत्साह पूर्वक सम्मान किया, मलखान राजपूत के निवास पर आयोजित, सत्संग सभा में नर्मदा प्रसाद रामायणी नरसिंहपुर ने बताया कि भगवान राम जगत भर की आत्मा और प्राणों के स्वामी है, उनसे विमुख रहने वाला शांति को प्राप्त नहीं कर सकता, श्री राम निबल को महान प्रबल, और महान प्रबल को निर्बल बना देते हैं, लंका कांड के कथा प्रसंग को आगे बढ़ाते हुए, हरिदत्त शास्त्री अमरनाथ छोटे महाराज, लक्ष्मण पचौरी, आशीष शास्त्री, देवव्रत राजोरिया, योगेश पांडे, कैलाश दुबे, अरविंद शास्त्री, सहित, मानस चिंतक, विशाल सिंह एवं सीताराम बरेली ने भी अपने विचार व्यक्त किए, राष्ट्रीय कवि गोविंद गोदानी द्वारा प्रस्तुत भजन ने सभी को भावुक कर दिया, यात्रा संयोजक चतुर नारायण रघुवंशी अधिवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम में भगवान परशुराम जी का पूजन एवं स्मरण किया गया, क्षेत्र की सुख शांति एवं समृद्धि के लिए सामूहिक हनुमान चालीसा गायन एवं मंगल आरती में निरंजन सिंह राजपूत, कमलेश चौबे, हरी बाबू, हेमराज सिंह, अनिल पटेल चौबे, यशपाल लोधी, मुकेश शर्मा अधिवक्ता, परसोत्तम लोधी, जीवन पटेल, लाल सिंह, प्रेमशंकर चंदेल, अमर सिंह, वीरेंद्र मास्टर, लखन चौबे, जगदीश सरपंच, जगदीश लोधी जाम, बृजेश कुशवाहा, वीरेंद्र रघुवंशी, सुरेंद्र सिंहभूरा भाई, ब्रजराज लोधी, गोविंद सिंह लोधी, हरी सेवक सोनी, कैलाशपरमार, धीरज तिवारी, रामबाबू पवैया, सुनील विश्वकर्मा, कल्याण प्रजापति, चंद्रपाल विश्वकर्मा, हरि गोविंद धानक, आदि अनेक श्रोताओं ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)