Saturday , November 1 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / अमर शहीद सन्त कंवरराम साहब जी के बलिदान दिवस पर सेंकडो दिए जलाकर भावपूर्ण श्रद्धाजंलि दी

अमर शहीद सन्त कंवरराम साहब जी के बलिदान दिवस पर सेंकडो दिए जलाकर भावपूर्ण श्रद्धाजंलि दी

सिंधी समाज के सिरमोर थे सन्त कंवाराम-राकेश कुकरेजा

आम सभा, भोपाल। अमर शहीद सन्त कंवरराम साहब जी के बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर सिन्धु सेना सन्त नगर द्वारा सन्त हिरदाराम नगर स्थित सन्त कंवरराम जी प्रतिमा समक्ष सैंकड़ों दीपक जलाकर भावपूर्व श्रद्धाजंलि दी इस अवसर पर सिन्धु सेना के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा कि अमर शहीद संत कंवर राम सिंधी समाज के सिरमोर थे। सिंधी समाज उन्हें अपने अराध्य के रूप में मानता है। सिंधी समाज को उन्होंने नई दिशा दी। हमें खुशी है कि पिछले वर्षो में भारत सरकार ने संत कंवर राम जी पर एक विशेष डाक टिकट भी जारी किया था। वह एक महान संत थे। मानवता के मसीहा के रूप में वह हमेशा याद किए जाते रहेंगे। उनका गौरवशाली जीवन, पूरी तरह मानव जाति को समर्पित था, सिंधी समाज उनको याद करते हुए आज उन्हें यहां श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित हुआ है। उन्होंने कहा कि महान संत को हमने आज दीपक जलाकर भावपूर्व श्रदांजलि दी । इस अवसर पर सिन्धु सेना सन्त नगर के अध्यक्ष सुमित आहूजा ने कहा की आज भोपाल ही नही मध्यप्रदेश ही नही अपितु सम्पूर्ण भारत का सिंधी समाज उनके बलिदान को याद करता है उनके नाम से पूरे भारत मे अनेक चोराहे , अनेक कालोनियां,अनेक चौराहों पर उनकी प्रतिमा एंव पूरे भारत मे सन्त कंवरराम साहब जी के नाम से अनेक शिक्षण संस्थान, हॉस्पिटल संचालित होकर उनके द्वारा बताए गए सेवा के मार्ग पर काम कर रही है ऐसे महान सन्त को समस्त सिंधी समाज भावपूर्ण श्रद्धाजंलि अर्पित करता है ।

इस अवसर पर अनिल ठारवानी, दर्शन कुकरेजा,विकास वाधवानी,राकेश कृपलानी,मनीष होलारामनी, राम कुमार चावला , राजेश पेसवानी,दीपक परयानी, यशपाल तनवानी,विशाल मनवानी, अजय वाधवानी,सुनील पहुजानि,मानस जेठानी, मनीष मेघानी सहित बड़ी संख्या में युवा साथी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)