आम सभा, भोपाल : आम आदमी पार्टी (आप) के आठवें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश सचिव आशुतोष तिवारी, संगठन सचिव नरेश दांगी, संगठन सचिव एस पी सिंह, महिला विंग सचिव भारती जैन, प्रवक्ता रमाकांत पटेल, कोषा अध्यक्ष हाशिम, जिला सचिव एम-एस खान, राम किसन चौरासिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, कहा कि देश और मानवता बेहद कठिन दौर से गुजर रही हैं और पार्टी के कार्यकर्ताओं को जनता की यथासंभव , मदद करनी चाहिए“आज आम आदमी पार्टी के आठवें स्थापना दिवस पर आप सभी को बधाई।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / AAP के स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया सबको साथ लेकर लोगों की करेंगे सेवा