आम सभा, विशाल सोनी, चंदेरी।अतिथि शिक्षक समन्वय समिति के आह्वान पर मध्यप्रदेश के सभी जिलों में जेल भरो आंदोलन किया जाएगा। आज प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह परिहार ने चंदेरी में बैठक में निर्देश दिए। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शिवप्रताप नरवरिया, देशराज लोधी सहित लगभग सौ अतिथि शिक्षक बैठक में उपस्थित रहे।
अशोक नगर जिला मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह परिहार जेल भरो आंदोलन का नेतृत्व करेंगे। गौरतलब है कि अतिथि शिक्षक उप चुनाव से पहले नीति बनाकर भविष्य सुरक्षित करने की मांग कर रहे हैं। सरकार उप चुनाव से पहले अतिथि शिक्षकों सुरक्षित करे। अतिथि शिक्षक सरकार के साथ हैं। पांच सितम्बर को सैकड़ों अतिथि शिक्षक जेल भरो आंदोलन में शामिल होंगे।