
आम सभा, भोपाल। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर डीआईजी शहर इरशाद वली ने एएसपी रजत सकलेचा के साथ आज शाम बुधवारा, इतवारा, पीटगेट, जिंसी आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान आमजन से चर्चा कर lockdown के दिशा निर्देशों का पालन करने एवं दुकान पर भीड़भाड़ न लगाने हेतु सुझाव दिए गए।
Dainik Aam Sabha