आम सभा, भोपाल। मूर्ति विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आज पुलिस अधीक्षक (उत्तर ) भोपाल मुकेश कुमार श्रीवास्तव, अति. पुलिस अधीक्षक जोन-4 दिनेश कुमार कौशल, ADM भोपाल दिलीप यादव, SDM हुजूर और बैरसिया, SDOP बैरसिया केके वर्मा एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियो के द्वारा ईंटखेडी, हर्राखेडा, बैरसिया, मेघरा (नजीराबद) आदि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन घाट/स्थलों का भ्रमण कर विसर्जन एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं सभी जरूरी तैयारी एवं व्यवस्था शीघ्र करने एवं सुरक्षा के समस्त इंतेजाम सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को समुचित दिशा निर्देश दिए गए।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / मूर्ति विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अधिकारियों ने किया विसर्जन घाट/स्थलों का भ्रमण