– आदेश होने के बाद भी आज तक रिक्त नही कराई शासकीय भूमि
आम सभा (नि.प्र.) बैरसिया। राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शासकीय जमीनों पर अतिक्रमण तथा अवैध कब्जा हटाने में रुचि नही ले रहे है पीड़ित की और से वार वार शिकायत करने पर भी शासकीय भूमि से अतिक्रमण नही हटा रहे है
जिससे प्रदेश सरकार की और से संचालित एंटी भूमाफिया व अतिक्रमण विरोधी अभियान की हवा निकल रही है बर्ष 2017 में प्रदेश सरकार ने शासकीय सार्वजनिक व निजी जमीन से अतिक्रमण व अवैध कब्जा हटाने के अधिकारियों को निर्देश दिये थे इसके तहत मध्य प्रदेश के प्रयेक जिले में अतिक्रमण विरोधी दस्ता गठित करने का भी फरमान जारी किया था लेकिन 19 माह में जिले में अतिक्रमण हटाने व शासकीय जमीनों से अवैध कब्जा हटवाने को लेकर कोई ठोस कार्रवाही नही की गई इतना ही नही शिकायत करने के बाद भी अधिकारी टाल मटोल करने का काम करते है.
शासकीय जमीन से अवैध कब्जा हटाने का का मामला भोपाल जिला की बैरसिया तहसील के ग्राम वसई का है यहाँ पर शासकीय भूमि खसरा क्रमांक 643/22 रकबा 0.324 हेक्टर पर मुन्नी वाई वेवा गोकल प्रसाद तथा राम चरण मलखान रामबाबू पिता गोकल प्रसाद निवासी वार्ड क्रमांक 4 वसई बैरसिया ने अवैध कब्जा कर सार्वजनिक उपयोग की भूमि पर फसल वो कर लाभ अर्जित कर रहे है.
इसकी शिकायत वसई के सेवा निवृत शिक्षक प्रताप जोशी ने तहसीलदार बैरसिया को की थी शिकायत प्राप्त होने के बाद तहसीलदार ने पटवारी को जांच के आदेश दिए पटवारी मनोहर राजपूत ने अतिक्रम की रिपोर्ट तहसीलदार को प्रस्तुत की थी तब तहसीलदार ने प्रकरण क्रमांक 6 /अ–68/3013–14 शासन विरूद्व मुन्नी वाई आदि दर्ज करा था इसके बाद प्रकरण में सुनवाई करते हुए 14/6/2016 को तहसीलदार बैरसिया ने 3,24000 रुपये अर्थदंड आरोपित करते हुए तीन दिन में शासकीय भूमि से कब्जा हटाने का आदेश दिया था जिसकी अपील 34/अपील/2016–17 को एस डी एम बैरसिया ने निरस्त कर दिया परन्तु तहसीलदार एवं पटवारी ने आज दिनांक तक शासकीय भूमि से अवैध कब्जा नही हटवाया.
प्रताप जोशी ने कहा कि मनोहर राजपूत पटवारी द्वारा मध्य प्रदेश भू. राजस्व स. के प्रावधानों के अनुसार अतिक्रमण बनाए रखने बाले रामचरण मलखान रामबाबू व उनकी माता पर कार्रवाही नही की गई तथा बर्ष 2017 ,2018,2019,तथा 2020 मे अबैध रूप सेभूमि से भूमि पर अतिक्रमण बनाए रखकर लाभ प्राप्त करने बालो के अतिक्रमण की रिपोर्ट तहसीलदार को नही दी गई.
प्रताप जोशी ने पटवारी मनोहर सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि पटवारी मनोहर सिंह राजपूत अतिक्रमण करने बालो से मिले हुए है और शासकीय भूमियों पर स्वयं अतिक्रमण करा रहे है.
प्रताप जोशी ने दिनांक 12 अक्टूबर 2020 को एस डी एम बैरसिया राजीव नन्दन श्रीवास्तव को शिकायती आवेदन देकर उसकी प्रतिलिपि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रमुख सचिव राजस्व विभाग कमिश्नर भोपाल एवं कलेक्टर भोपाल को भेजकर कार्रवाही की मांग की है.