Sunday , December 14 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / छत्तीसगढ / एनएसयूआई प्रदेश सचिव केतन तिवारी हटाए गए

एनएसयूआई प्रदेश सचिव केतन तिवारी हटाए गए

रायपुर

विगत दिनो पुराने कंकालीअस्पताल चौक से आजाद चौक जाने की मार्ग पर देर रात तेज रफ्तार वाहन चालन से बिजली खंभे व कुछ अन्य वाहनों को क्षति पहुंचाने के बाद भी मौके पर मौजूद लोगों से दुर्व्यव्यहार करने के बाद पुलिस एफआईआर हुई थी .

अज्ञात युवक का नाम पुलिस के द्वारा एनएसयूआई प्रदेश सचिव केतन तिवारी के रूप में सामने लाया गया।  यह भी जानकारी आई थी कि युवक नशे की हालत में था। पार्टी की छवि धूमिल करते पाये जाने वाले कृत्य के बाद एनएसयूआई के प्रभारी आकाश चौधरी ने केतन तिवारी को पदमुक्त कर दिया है।