नई दिल्ली।
भारत ने पोखरण रेंज में स्वदेशी मिसाइल नाग का सफल परिक्षण किया है। पाकिस्तान का पसीना छुड़ाने वाली स्वदेशी नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का तीन बार सफल परीक्षण किया गया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान दिन और रात के समय में मिसाइल का टेस्ट लॉन्च किया गया जो पूरी तरह से सफल रहा।
स्वदेशी नाग एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल पाकिस्तानी टैंकों को आसानी से अपना टारगेट बनाने में सक्षम है। रविवार को डीआरडीओ द्वारा विकसित एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का पोखरण में सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल से सेना को काफी मदद मिलेगी।
नाग (NAG) मिसाइल तीसरी पीढ़ी का एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल है। इस मिसाइल में दिन और रात दोनों समय में दुश्मन के टैंकों को नष्ट करने की क्षमता है। बता दें कि नाग उन पांच मिसाइलों में से एक है जिसे 1980 के दशक में शुरू किए गए एकीकृत मिसाइल विकास कार्यक्रम के तहत विकसित करने की योजना थी। इसके तहत विकसित अन्य मिसाइलों में अग्नि, पृथ्वी और आकाश शामिल हैं। इन तीनों मिसाइलों को सफलतापूर्वक विकसित और सशस्त्र बलों में शामिल किया गया है।