आम सभा, भोपाल : शासन के निर्देशानुसार अब प्रतिदिन सातों दिवस जिला टीकमगढ़/निवाड़ी को मिलाकर कुल 26 स्थाई कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड-19 टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। समस्त कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र प्रात: 9 से शाम 5 बजे तक संचालित किए जायेंगे। जहाँ नागरिकों को प्रथम एवं द्वितीय डोज प्रदान किए जाएंगे।
कोविड -19 का प्रथम टीका लगवाने से पूर्ण सुरक्षा प्राप्त नहीं होती है। अत: आवश्यक है कि जिन भी नागरिकों ने प्रथम डोज प्राप्त कर लिया है और जिनका समय पूरा हो गया है (कोविशील्ड में 84 दिन बाद एवं कोवैक्सीन में 28 दिन बाद द्वितीय डोज लगाया जाता है) वे द्वितीय डोज शीघ्र प्राप्त करें किसी भी सूचना जैसे एस.एम.एस., कॉल आदि का इंतजार नहीं करें। आपकी सुरक्षा आपके हाथ में है। अत: अपने नजदीकी कोविड -19 टीकाकरण केन्द्र पर जाकर द्वितीय डोज प्राप्त करें।