Sunday , November 2 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / अशोकनगर / अब विधानसभा क्षेत्र में बिछेगा सड़कों का जाल, क्षेत्र के विकास के लिए पूर्व विधायक श्री जज्जी ने की मुख्यमंत्री से भेंट

अशोकनगर / अब विधानसभा क्षेत्र में बिछेगा सड़कों का जाल, क्षेत्र के विकास के लिए पूर्व विधायक श्री जज्जी ने की मुख्यमंत्री से भेंट

विकास कार्यों के प्रस्तावों का पुलंदा सौंप की स्वीकृति की मांग

आम सभा, अशोकनगर। विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी के प्रयासों से अब क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने की तैयारी है। श्री जज्जी द्वारा शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भैंटकर उन्हें अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के प्रस्ताव का पुलंदा सौप कर स्वीकृत किए जाने की मांग की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी पूर्व विधायक के प्रस्तावों को शीघ्र स्वीकृति प्रदान कर कार्यान्वित कराने का आश्वासन दिया।

उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक द्वारा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान आमजन की विभिन्न समस्याएं उनके सामने आती रहीं हैं, और वह अपने प्रयासों से उन्हें हल भी कराते रहे हैं। पिछले दिनों चना और सरसों के प्रति हेक्टर उपार्जन की मात्रा बढ़ाने की स्वीकृति दिला कर पूरे प्रदेश के किसानों को लाभ पहुंचाने का सफल प्रयास किया गया। इसी क्रम में क्षेत्र के करीब 50 गांव में सड़क के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कराकर मुख्यमंत्री को सौंपा गया है। इस प्रस्ताव में कुल 95.34 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए कुल प्रस्तावित लागत 9504.99 लाख रुपए आएगी। श्री जज्जी ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को प्रस्ताव दिया है,उनकी स्वीकृति मिलने पर निर्माण कार्य प्रारंभ हो सकेंगे इस कार्य की स्वीकृति के पश्चात विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर ग्रामों में आवागमन की सुविधा और बेहतर हो जाएगी।

प्रस्ताव में बड़ी बात यह भी है – प्रस्ताव में शहर की एक प्रमुख सड़क के निर्माण की बात भी सामने आई है जिन ग्रामों को सड़क संपर्क से जोड़ा जाएगा उनमें सबसे महत्वपूर्ण अशोकनगर बाईपास बाया अशोकनगर गुना मार्ग स्टेट हाईवे नंबर 20 से रुसल्ला बुजुर्ग, इटवा, मलखेड़ी, मोहरी, इंग्लेखेड़ी ,अशोकनगर विदिशा ( एमडीआर) मार्ग है। जिसकी लंबाई 11. 84 कि.मी. और प्रस्तावित लागत 1993.19 लाख रुपए है।

इन गांव में भी बनेंगी सड़कें – प्रस्ताव में ग्राम गोरा मसीदपुर मार्ग, बमुरिया फूट से बिजोरी गर्रौली बाबूपुर छपराई मार्ग, परवई से कुशवाहा चक बाया हिन्नौदा, छीपौन से पिपरिया जागीर मार्ग, हिनोतिया पछार से उमरिया माफी मार्ग, खेजरा अटारी से कंचनपुर मार्ग, शंकरपुर मोहरी राय के मेन चौराहे से नवीन मंडी मार्ग, शाढौरा नईसराय मार्ग से सेमरी बाया गांधीनगर मार्ग, नागेश्वरी से गरौही गुरुद्वारा बाया देहरदा मार्ग, विदिशा रोड से सावन मार्ग।

अशोक नगर विदिशा मार्ग से टकनेरी (अनुजाति)मार्ग, तुलसी सरोवर पलकाटोरी मार्ग से आवरी पहुंच मार्ग, बाबूपुर से जनोंदा मार्ग, कुंदौरा से झीला मार्ग, मढ़ना खिरिया से औरंगा बेरखेड़ी मार्ग, देव खेड़ी से लाल बरखेड़ा तक मार्ग एवं पुल निर्माण कार्य, परवई से उमरी मार्ग, अशोकनगर विदिशा मार्ग से शीतल चक मार्ग, तूमेन से बावड़ी खेड़ा मार्ग, लिधौरा से गता मार्ग, टोकरी से खेजरा नाई, ककरुआ, मदागन मथनेर, राजपुर भादौन रोड श्यामाटोरा, बांस खेड़ी से गोपालगढ़, डोंगरा सेमरा रोड से डोंगरा गौंड़ चक, पलका टोरी मार्ग से मनकपुर मंदिर तक, ककराई से झीला, ग्राम गता (शाढौरा) से सिलावन, चिरौली से वगुल्या, सिरसी से पौरुखेड़ी, मसीदपुर से सालय वाली माता के मंदिर तक, ग्राम गरौली चक्की से गरौली सिख कॉलोनी तक, ग्राम राती खेड़ा से खैराभान तक सड़क निर्माण होगा।

इन विकास कार्यो को लेकर भी रखा प्रस्ताव

अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र 032 में कई ग्रामों में पेयजल की समस्या को लेकर 350 हैडपम्प विभिन्न ग्रामों में उनके सम्मुख दर्शाए गए स्थानों पर स्वीकृत करवाने, शासकीय कन्या हाई स्कूल अशोकनगर एवं शासकीय कन्या हाई स्कूल शाढ़ोरा के लिए नवीन भवन की स्वीकृति करवाने, अशोकनगर में कृषि महाविद्यालय स्वीकृत करने एवं धौरा तालाब का जीर्णोद्धार कराए जाने की प्रशासकीय स्वीकृति के लिए, इसके अलावा अशोकनगर नगर पालिका को स्टाम्प ड्यूटी की व चुंगी क्षतिपूर्ति में कई गई कटोत्रा की की राशि जारी करवाने के साथ ही अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बगुल्या, कजराई, सोवत, भादोन, करैयाराय में 32 के. व्ही के विद्युत सब स्टेशन स्वीकृत करवाने हेतु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर जल्द ही स्वीकृति प्रदान करवाने की मांग की जिससे जल्द से जल्द लोंगो को सुविधाएं मुहैया कराई जा सके।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)