आम सभा, भोपाल : थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाश फैजान उर्फ फैजान भेड़ा पिता शम्भू उर्फ यासीन उम्र 25 साल निवासी मन 2 एकता नगर फूटा मकबरा के पीछे छोला रोड, थाना हनुमानगंज के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) की कार्रवाई को गई है तथा रीवा जेल में निरुद्ध करने हेतु आदेश जारी किए गए है। आरोपी के विरुद्ध विभिन्न थानों में कुल 27 आपराधिक मामले दर्ज है।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / कुख्यात बदमाश फैजान उर्फ फैजान भेड़ा NSA की कार्रवाई को गई है तथा रीवा जेल में निरुद्ध करने हेतु आदेश जारी किए