आम सभा, भोपाल : पुलिस महानिरीक्षक भोपाल जोन, भोपाल उपैन्द्र जैन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इरशाद वली द्वारा अपराधों पर नियंत्रण एवं अवैध शराब, जुआ/सटटा ,मादक पदार्थ तस्करी, चोरी, नकबजनी, लूट, अवैध हथियार व फरार आरोपियो जैसे प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (उत्तर क्षेत्र ) भोपाल मुकेश श्रीवास्तव , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जांन-03 रामसनेही मिश्रा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक हनुमानगंज संभाग गोपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी महेन्द्र मिश्रा द्वारा गठित टीम को दिनाँक 16.07.20 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की बुसरान नाम का आदमी जेपी नगर तिराहे पर सादिक की चाय की होटल के पास एक देषी पिस्टल रखे खडा है।
सूचना पर थाना गौतम नगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दिया तो मुखबिर के द्वारा बताये हुलिये का आदमी पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर पकडा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम बुसरान उर्फ नासिर पिता साबिर खान उम्र 23 साल निवासी- कृष्णा नगर कालोनी पीजीबीटी कालेज रोड थाना गौतम नगर भोपाल का बताया जिससे भगने का कारण पूछा जो कोई सही जवाब नही दे पाया जिसके बदन की तलाशी गवाहो के समक्ष लेने पर बाएं तरफ पेंट के नीचे एक लोहे की देषी पिस्टल मैग्जिन वाली तथा पेंट के दाहिने जेब से एक जिंदा कारतूस रखे मिला जिससे पिस्टल एवं कारतूस रखने के संबंध में वैध कागजात पूछे जिसने नही बताया।
आरोपी का कत्य धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से आरोपी से पिस्टल एवं जिंदा कारतूस जप्त किया गया आरोपी बुसरान उर्फ नासिर को गिरफ्तार किया गया अपराध क्रमांक 441/20 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी बाद तस्दीक करने पर आरोपी थाना शाह.बाद के अपराध क्रमांक 526/19 धारा 294,323,506,336,427,308,34 भादवि तथा थाना छोला मंदिर के अपराध क्रमांक 552/19 धारा 336,294,506 भादवि. तथा थाना गौतम नगर के अपराध क्रमांक 544/19 धारा 452,327,294,323,506 भादवि. का नामजद फरार आरोपी होना पाया गया है। बादमाश पर श्रीमान डी.आई.जी. महोदय भोपाल शहर के द्वारा 5000/- रू का ईनाम घोषित किया गया था। उक्त सभी थानो को कार्यवाही बावत सूचना दी गई है।
बदमाष के विरूध्द थाना गौतम नगर , अषोका गार्डन , छोला मंदिर , हनुमानगंज ,थाना शाह0बाद थानो में शासकीय कर्मचारियो से मारपीट ,घर में घूसकर छेड़छाड ,अवैध शस्त्र रखने ,अडीबाजी ,घर में घूसकर मारपीट के अपराध पंजीबद्व है। बदमाष के विरूध्द थाना गौतम नगर से पूर्व में जिला बदर की भी कार्यवाही की जा चूकी है।
सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी निरी. महेन्द्र कुमार मिश्रा ,सउनि. अजीज खान ,सउनि. मो0 इरषाद अंसारी ,प्र.आर. चन्द्रमोहन मिश्रा ,आर. विष्वजीत भार्गव, आर.ओमप्रकाश वर्मा द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।
आपराधिक रिकार्ड-
1- 119/13 धारा 353, 332, 294, 147, 186 भादवि. गौतम नगर।
2- 117/14 धारा 354, 452, 506, 34 भादवि. 7/8 पॉक्सो एक्ट 25 आर्म्स एक्ट गौतम नगर।
3- 315/17 धारा 25 आर्म्स एक्ट गौतम नगर।
4- 316/17 धारा 327, 294, 323, 506, 34 भादवि गौतम नगर।
5- 384/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट गोतम नगर।
6- 136/18 धारा 294, 452, 506,3 4 भादवि. छोला मंदिर।
7- 162/18 धारा 294,324,506 भादवि. अषोका गार्डन।
8- 300/18 धारा 25 आर्म्स एर्क्ट हनुमानगंज।
9- 284/19 धारा 294, 506 भादवि. गौतम नगर।
10- 552/19 धारा 336,294,506 भादवि. थाना छोला मंदिर।
11- 526/19 धारा 294, 323,506,336,427,308,34 भादवि. थाना शाह0बाद।
12- 544/19 452, 327, 294, 323, 506 भादवि गौतम नगर
13- 441/20 धारा 25 /27 आर्म्स एक्ट गौतम नगर।
14- 8/19 5 (क) (ख) म.प्र.रा.सु. अधि. गौतम नगर।
15- 113/17 धारा 110 जा.फौ. गौतम नगर।
16 260/17 धारा 107,116 (3) जा.फौ. गौतम नगर।
17- 20/18 धारा 110 जा.फौ. गौतम नगर
18- 81/18 धारा 110 जा.फौ. गौतम नगर
19- 56/20 धारा 110 जा.फौ. गौतम नगर।