दो ग्राम रोजगार सहायकों की सेवा समाप्ति की कार्यवाही
दैनिक आम सभा, हरिओम त्यागी, ग्वालियर :
जनपद पंचायत घाटीगाँव में आयोजित मनरेगा एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवम वर्मा द्वारा मनरेगा लेबर बजट में धीमी प्रगति पाए जाने पर ग्राम पंचायत सौजना एवं ग्राम पंचायत रायपुरा के ग्राम रोजगार सहायक की सेवा समाप्ति के साथ ही ग्राम पंचायत तिघरा, ओड़पुरा, मिलावली, पनिहार, महारामपुरा, के पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक को नोटिस जारी किए जाने के निर्देश दिए।
सीईओ श्री वर्मा ने अवगत कराया कि आदर्श गौशाला जनपद पंचायत क्षेत्र के महुआखेड़ा कृषि फार्म एवं देवनारायण मंदिर सिरसा में बनाई गई है। समस्त पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों को निर्देश दिए हैं कि आवश्यक रूप से आवारा गायों को गौशाला में भिजवाएं।
बुधवार की देर शाम हुई बैठक में यह भी निर्देश दिए कि मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियाना के तहत 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का शतप्रतिशत टीकाकरण कराया जाए। बैठक में सीईओ जनपद पंचायत बी एस हँस, बीपीओ ओमप्रकाश चौपडा, एपीओ मनरेगा श्रीमती दीपशिखा शाक्य सहित ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित थे।