नई दिल्ली:
आम चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी में मंथन जारी है। कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी से इस्तीफा न देने की अपील कर रहे हैं। कहीं खून से खत लिखा जा रहा है तो कहीं पर कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं। इन सबके बीच पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कल शायराना ट्वीट किया उस ट्वीट में वो लिखते हैं जो खामोश रहते हैं वो अक्सर खामोश रहते हैं। लेकिन पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह के बयान के बाद वो हमलावर मुद्रा में नजर आए।
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब में सामूहिक जिम्मेदारी संभालने की बजाए उनके ऊपर टीका टिप्पणी की जा रही है। पंजाब में 50 विभागों के मुखिया पर कुछ नहीं बोला जा रहा है लेकिन उन्हें निशाना बनाया जा रहा है, आखिर ऐसा क्यों है। मैं जवाब नहीं दे सकता। लेकिन इसका अर्थ ये नहीं जो और लोग कर रहे हैं वही काम मैं भी करूंगा। मैंने तब भी कुछ नहीं बोला था और अब भी कुछ नहीं कहुंगा। अगर पंजाब के सीएम कुछ फैसला करते हैं तो उसका वो अनुसरण करेंगे।
बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा था कि उन्हें टिकट सिर्फ इसलिए नहीं मिला कि कैप्टन अमरिंदर नहीं चाहते थे। इसके अलावा अमरिंदर सिंह कहा करते थे कि नवजोत सिंह सिद्धू जिस तरह से पाकिस्तान की वकालत करते हैं उसे पंजाब की जनता नहीं पसंद कर रही है। वो एक तरफ पाकिस्तान के आर्मी चीफ को गले लगाते हैं दूसरी तरह उन्हें इमरान खान दुनिया के सबसे बेहतरीन नेता नजर आते हैं।