Tuesday , September 23 2025
ताज़ा खबर
होम / देश / उत्तर रेलवे ने 300 से ज्यादा ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान के समय में किया बदलाव, दो को बनाया इंटरसिटी

उत्तर रेलवे ने 300 से ज्यादा ट्रेनों के आगमन-प्रस्थान के समय में किया बदलाव, दो को बनाया इंटरसिटी

रेलवे ने अपना नया टाइम टेबल तैयार कर लिया है। रेलवे ने 1 जुलाई से 300 से ज्यादा ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय में बदलाव किया है। इसके साथ ही 89 ट्रेनों के समय में 5 मिनट से लेकर 3 घंटे तक की कटौती की गई है।

रेलवे के नई समय सारणी में एक बार फिर तेजस ट्रेन को शुमार किया है। इनमें से एक ट्रेन नई दिल्ली से लखनऊ व दूसरी ट्रेन नई दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच चलेगी। दोनों ट्रेनें सप्ताह में 5 दिन चलेगी। इसके अलावा सबसे अहम फैसला यह भी लिया गया है की 2 शताब्दी एक्सप्रेस को इंटरसिटी में कन्वर्ट किया जाएगा। उत्तर रेलवे ने इसका औपचारिक एलान कर दिया है। ये ट्रेनें अब नए समय पर चलेंगी

उत्तर रेलवे ने दिल्ली के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से चलने वाली 16 ट्रेनों के प्रस्थान और 27 ट्रेनों के आगमन समय में बदलाव भी नई समय सरणी में किया है।

प्रस्थान समय में बदलाव 

ट्रेन   नया समय 

लुधियाना शताब्दी    सुबह 7:05
मोगा शताब्दी    सुबह 7:05
काठगोदाम शताब्दी    सुबह 6:20

पुरानी दिल्ली से चलने वाली ट्रेन

पाकिस्तान के लिए जाने वाली समझौता एक्सप्रेस    रात 11:50
54031 जींद पैसेंजर    दोपहर 12:00
कैफियत एक्सप्रेस    शाम 7:10
74003 रेवाड़ी डीएमयू    दोपहर 1:45
मंडोर एक्सप्रेस    रात 9:20
टनकपुर एक्सप्रेस    सुबह 6:10
51915 शामली पैसेंजर    शाम 6:35

सराय रोहिल्ला स्टेशन से आने जाने वाली ट्रेन

अजमेर जनशताब्दी    शाम 4:15
बांद्रा गरीबरथ    शाम 4:15
जोधपुर सुपरफास्ट    रात 9:20
उदयपुर हमसफर    शाम 4:15
बीकानेर सपुरफास्ट    रात 11:15

निजामुद्दीन स्टेशन से संचालित होने वाली ट्रेन
श्रीधाम एक्सप्रेस    दोपहर 2:15

शताब्दी एक्सप्रेस बनेंगी इंटरसिटी

रेलवे ने समय सारणी में बदलाव के साथ दिल्ली से चलने वाली दो शताब्दी एक्सप्रेस को कैटगिरी में बदलाव करने जा रहा है। नई दिल्ली से लुधियाना और नई दिल्ली से मोगा जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को इंटरसिटी एक्सप्रेस में तब्दील करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि रेलवे ने इसकी तारीख की घोषणा अभी नहीं की है की कब से चलेगी। यह व्यवस्था लागू हो जाने से  दोनों ट्रेनों में सफर सस्ता हो जाएगा।

एलएचबी कोच वाली ट्रेनों के लिए भी इस बार प्लान तैयार किया गया है

ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण जनहानि को कम करने के लिए आईसीएफ कोच वाली ट्रेनों को एलएचबी से बदल रहा है। इनकी खासियत है कि यह एक दूसरे के ऊपर नहीं चढ़ते हैं, जिससे जन हानि कम होती है।
यह है 2019- 20 के लिए प्लान

12206/05 नंदादेवी एक्सप्रेस
12422/21 अमृतसर-नांदेड एक्सप्रेस
14217/18 ऊंचाहार  एक्सप्रेस
12445/46 उत्तर संपर्क क्रांति
14003/04 फरक्का एक्सप्रेस
14033/34 जम्मू मेल
22403/04 पुड्डचेरी एक्सप्रेस
14005/06 लिच्छवी एक्सप्रेस
14016/17 सद्भावना एक्सप्रेस
14021/22 सैनिक एक्सप्रेस
14007/08 सद्भावना एक्सप्रेस
22429/30 पठानकोट सुपरफास्ट
14035/36 धौलाधार एक्सप्रेस

ये ट्रेनें होंगी एक समान

28 अगस्त से आनंद विहार से चलने वाली सभी गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेनों के कोच को एक समान संख्या में करने का निर्णय लिया है। आनंद विहार से भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया और जयनगर के लिए गरीब रथ एक्सप्रेस चलती है।

इन सभी ट्रेनों को मर्ज कर दिया जाएगा। इसी तरह निजामुद्दीन से त्रिवेंद्रम, चेन्नै, सिकंदराबाद, मडगांव और पुणे के लिए चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस को मर्ज कर दिया जाएगा, जिससे एक रैक की बचत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)