Saturday , January 18 2025
ताज़ा खबर
होम / ग्लैमर / 78वें ब्रिटिश अकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स यानी बाफ्टा 2025 की नॉमिनेशन की लिस्ट जारी

78वें ब्रिटिश अकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स यानी बाफ्टा 2025 की नॉमिनेशन की लिस्ट जारी

बाफ्टा यानी ब्रिटिश अकैडमी फिल्म अवॉर्ड्स उर्फ बाफ्टा अवॉर्ड्स 2025 का ऐलान हो चुका है। इन अवॉर्ड्स में जिन फिल्मों को नॉमिनेशन मिला है, उनकी लिस्ट भी आ चुकी है। इस बार BAFTA 2025 में चार भारतीय फिल्मों का जलवा देखने को मिलेगा। इनमें पायल कपाड़िया की 'ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट' भी शामिल है। इस फिल्म की चर्चा हर तरफ हो रही है और काफी क्रेज है। इसके अलावा संध्या सूरी की हिंदी फिल्म 'संतोष', करण कंधारी की फिल्म 'सिस्टर मिडनाइट' और देव पटेल की 'मंकी मैन' को भी नॉमिनेशन मिला है.

BAFTA अवॉर्ड्स 16 फरवरी को लंदन में आयोजित किए जाएंगे। इन्हें भारत में लायंसगेट प्ले पर लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा। बाफ्टा अवॉर्ड्स में जहां All We Imagine As Light को 'बेस्ट फिल्म नॉट इन द इंग्लिश लैंग्वेज' कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला है। वहीं 'संतोष' को 'आउटस्टैंडिंग डेब्यू बाय ब्रिटिश राइटर, डायरेक्टर ओर प्रोड्यूसर' कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला है। इसमें शहाना गोस्वामी लीड रोल में हैं। इसी कैटिगरी में 'सिस्टर मिडनाइट' को भी नॉमिनेशन मिला है, जिसमें राधिका आप्टे लीड रोल में हैं। इस फिल्म को कान 2024 में प्रीमियर किया गया था। देव पटेल की 'मंकी मैन' भी इसी कैटिगरी में नॉमिनेटेड है।