Wednesday , December 31 2025
ताज़ा खबर
होम / राजनीति / नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया, नयी सरकार के गठन का दावा पेश किया

नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया, नयी सरकार के गठन का दावा पेश किया

पटना : बिहार में नीतीश कुमार ने मंगलवार को ‘‘राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के मुख्यमंत्री” के तौर पर अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया और इसके बाद सर्वसम्मति से ‘महागठबंधन’ का नेता चुने जाने पर उन्होंने नयी सरकार बनाने का दावा पेश किया। वहीं, जदयू की गठबंधन सहयोगी रही भाजपा ने नीतीश कुमार पर ‘‘धोखा” देने का आरोप लगाया है।

कुमार ने जनता दल (यूनाइटेड) के सांसदों और विधायकों के साथ बैठक के बाद राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंपा। भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पलटवार करते हुए कुमार पर 2020 के विधानसभा चुनाव के जनादेश के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया। जायसवाल ने दावा किया कि इस कदम के लिए बिहार की जनता नीतीश कुमार को सजा देगी।

जदयू की बैठक के बाद कुमार इस्तीफा देने राजभवन पहुंचे, और इस्तीफा सौंपने के बाद अपने आवास लौट आये। कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पार्टी की बैठक में निर्णय लिया गया कि हम राजग से अलग हो रहे हैं। इसलिए, मैंने राजग के मुख्यमंत्री के तौर पर इस्तीफा दे दिया।” इसके कुछ ही देर बाद नीतीश कुमार पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे, जहां महागठबंधन के सभी नेता एकत्र हुए थे। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन के साथ पहुंचे कुमार राबड़ी देवी के आवास पर करीब आधा घटा रहे। इसके बाद नीतीश कुमार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ समर्थन पत्र लेकर वापस आए। करीब 15 मिनट बाद कुमार ने एक बार फिर राज्यपाल से मुलाकात कर नयी सरकार के गठन का दावा पेश किया। इस दौरान, कुमार के साथ तेजस्वी यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के अलावा जदयू के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और वाम दल शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)