Wednesday , February 19 2025
ताज़ा खबर
होम / देश / नीतीश ने किया प्रशांत का प्रमोशन, JDU में बने दूसरे नंबर के नेता

नीतीश ने किया प्रशांत का प्रमोशन, JDU में बने दूसरे नंबर के नेता

राजनीतिक रणनीतिकार के तौर पर अपनी पहचान बना चुके प्रशांत किशोर जेडीयू में नीतीश कुमार के बाद अब दूसरे नंबर के नेता बन गए हैं. जनता दल यूनाइटेड (JDU) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है.

हालांकि, नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर के जेडीयू में शामिल होने के दौरान कहा था कि इनकी भूमिका पार्टी में नंबर 2 की होगी. लेकिन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाने के बाद ये बात पुख्ता तौर पर सही हो गई है.

बता दें कि प्रशांत किशोर ने पिछले महीने अपनी चुनावी राजनीतिक पारी का आगाज जनता दल यूनाइटेड (जदयू) से किया है. आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर बिहार की राजधानी पटना में JDU की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में उन्होंने पार्टी की सदस्यता हासिल की थी.

जेडीयू के विधायक, सांसद की मौजूदगी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को जेडीयू की सदस्यता दिलवाई थी. अब उन्हें पार्टी में बड़े पद से नवाजा गया है.

दरअसल प्रशांत किशोर 2012 के गुजरात विधानसभा चुनाव से लेकर 2014 के आम चुनावों में नरेंद्र मोदी के प्रचार अभियान का अहम हिस्सा रहे. इसके बाद वो नीतीश कुमार से साथ जुड़ गए, 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव में उन्होंने महागठबंधन के लिए काम किया. इसके बाद नीतीश कुमार ने चुनाव जीतने के बाद राज्यमंत्री के दर्जे से नवाजा था.

प्रशांत किशोर ने यूपी और पंजाब में कांग्रेस के लिए काम किया. इसके बाद उन्होंने आंध्र प्रदेश में जगन रेड्डी की पार्टी के लिए काम कर रहे थे. इसी बीच प्रशांत किशोर ने जेडीयू में हाईप्रोफाइल एंट्री की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)