Monday , January 26 2026
ताज़ा खबर
होम / व्यापार / भारत में निसान के नए प्रोडक्‍ट्स की तैयारी

भारत में निसान के नए प्रोडक्‍ट्स की तैयारी

· तीन ग्‍लोबल मॉडल्‍स पहली बार प्रदर्शित: X-ट्रेल, कश्‍काई और जूक

· निसान ने भविष्‍य को ध्‍यान में रखकर भारत में शुरू किया एसयूवी लाइन-अप का परीक्षण

· भारतीय बाजार में निसान के अगले चरण की विस्‍तृत अध्‍ययन के लिए मूल्‍यांकन

नई दिल्‍ली : निसान ने आज घोषणा की है कि वह भारत के गतिशील मार्केट के लिए अपने दो सर्वाधिक लोकप्रिय ग्‍लोबल मॉडलों के लिए व्‍यावहार्यता अध्‍ययन करा रही है।

निसान ने पुष्टि की है कि X-ट्रेल और कश्‍काई का परीक्षण शुरू हो गया है और साथ ही, जूक को प्रदर्शित किया गया है। निसान का इरादा तेजी से बदल रहे भारतीय उपभोक्‍ता आधार के लिए इनके उपयुक्‍त होने की स्थिति का मूल्‍यांकन करना है।

भारतीय सड़कों और अलग-अलग टैरेन्‍स के लिए उनकी उपयोगिता पर ध्‍यान केंद्रित करने वाले ये परीक्षण ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने की प्रत्‍येक वाहन की क्षमता का भी मूल्‍यांकन करेंगे। इस महीने से शुरू हो रहे इन परीक्षणों के दौरान, निसान के दिग्‍गज इंज‍ीनियर कंपनी के चेन्‍नई स्थित मैन्‍यूफैक्‍चरिंग प्‍लांट के आसपास की सड़कों पर इन वाहनों को परखेंगे।

फ्रैंक टॉरेस, प्रेसीडेंट, निसान इंडिया ने कहा, ”भारतीय बाजार में असीमित संभावनाएं मौजूद हैं और यह महत्‍वपूर्ण है कि हम भारतीय उपभोक्‍ताओं की इच्‍छाओं और जरूरतों के अनुरूप अपने सर्वश्रेष्‍ठ वाहनों को पेश करें। भारत में निसान मैगनाइट की कामयाबी के मद्देनज़र, हमने अपना ध्‍यान उन्‍नत क्‍वालिटी के एसयूवी पर केंद्रित किया है जो आज हमारी साख का पर्याय बन चुके हैं।”

आगामी हफ्तों में, निसान भारत में भविष्‍य में पेश होने वाले संभावित वाहनों के लिए अपने ग्‍लोबल पोर्टफोलियो में से कुछ मॉडलों की व्‍यावहार्यता की जांच करेगी। इस परीक्षण के पूरा होने के बाद, सबसे पहले X-ट्रेल और उसके बाद अन्‍य मॉडलों को पेश किया जाएगा।

वाहनों की यह मूल्‍यांकन प्रक्रिया निसान द्वारा भारत में अपनी भविष्‍य की पारी की तैयारी का हिस्‍सा है। इस विस्‍तृत मूल्‍यांकन में, घरेलू एवं निर्यात संबंधी मैन्‍यूफैक्‍चरिंग की दीर्घकालिक व्‍यवहार्यता के साथ-साथ आने वाले समय में इलैक्ट्रिफिकेशन की संभावनाओं को भी टटोला जाएगा।

टॉरेस ने कहा, ”निसान मैगनाइट की सफलता ने यह दिखा दिया है कि जब आप किसी शानदार प्रोडक्‍ट का मेल मैन्‍यूफैक्‍चरिंग प्रतिस्‍पर्धा से कराते हैं, जिसे सरकारी स्‍तर पर भी भागीदारियों से समर्थन मिलता है तो, भारतीय बाजार के लिए क्‍या कुछ करना संभव है, यह स्‍पष्‍ट हो जाता है। हम भारत में निसान की उपस्थिति को और मजबूती देने के साथ-साथ अपने भारतीय उपभोक्‍ताओं के लिए इनोवेशन और रोमांच को और बढ़ावा देने का इरादा रखते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)