नई दिल्ली : निसान ने भारत में आफ्टर सेल्स सर्विस अभियान हैप्पी विद निसान का 11वां संस्करण लॉन्च किया है। हैप्पी विद निसान अभियान के दौरान निसान और डैटसुन ग्राहक पूरे भारत में आकर्षक छूटों और खास आफरों का लाभ उठा सकते हैं। यह अभियान 10 दिसंबर से 20 दिसंबर, 2019 के बीच चलेगा।
“हैप्पी विद निसान” अभियान में 60-प्वाइंट मुफ्त वाहन चेक-अप, मुफ्त कार टॉप वॉश, एक्सेसरीज़ पर 30 फीसदी तक छूट, लेबर चार्ज पर 20 फीसदी तक छूट और निश्चित उपहार शामिल हैं। इस अभियान के दौरान निसान ग्राहकों को अधिकृत निसान और डैटसुन सर्विस सेंटर तक जाने, गाडि़यों को टिकाऊ बनाने और उनकी कुशलता बढ़ाने के लिए असली कलपुर्जों, तेल और एक्सेसरीज़ का इस्तेमाल करने के फायदों के बारे में ग्राहकों को शिक्षित करने की कोशिश करेगी।
यह अभियान लॉन्च करते हुए राकेश श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक, निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, “हैप्पी विद निसान हमारी ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण और गाड़ी खरीदने के बेहतर अनुभव के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। जब भी कोई ग्राहक निसान या डैटसुन गाड़ी चुनता है तो ब्रांड के साथ लंबी अवधि का संबंध शुरू होता है। यह संबंध सर्वश्रेष्ठ सेवा और संतुष्टि उपलब्ध कराने के लिए हमारी प्रतिबद्धता पर आधारित है। बीते वर्षों के दौरान अपने ग्राहकों से फीडबैक लेते हुए “हैप्पी विद निसान” हमारे लिए उनके सुझावों का हमारे उत्पादों और सेवाओं में शामिल करने की मज़बूत व्यवस्था बन गई है।”
“हैप्पी विद निसान” अभियान निसान और डैटसुन ग्राहकों को अपने मौजूदा गाड़ी को बदलकर निसान किक्स-द इंटेलिजेंट एसयूवी और श्रेणी में डैटसुन के सबसे किफायती ऑटोमेटिक मॉडल खरीदने का अवसर देता है। निसान भारत में एकमात्र ओईएम है जो निसान इंटेलिजेंट च्वॉइस (एनआईसी) प्रोग्राम के अंतर्गत खरीदी गई प्री-ओन्ड गाडि़यों पर 24 महीने और 40,000 किलोमीटर तक की वारंटी की पेशकश करती है। एनआईसी ग्राहक अतिरिक्त 12 महीनों और 20,000 किमी की अतिरिक्त वारंटी का लाभ उठा सकते हैं। एनआईसी प्रमाणित वाहन 167-प्वाइंट क्वालिटी चेक और तकनीकी विशेषज्ञों के निरीक्षण करा सकते हैं।
निसान इंडिया ने हाल ही में किक्स- द इंटेलिजेंट एसयूवी का नया एक्सई डीज़ल संस्करण लॉन्च कर दिया। निसान किक्स चार डीज़ल संस्करणों एक्सई, एक्सएल, एक्सवी और एक्सवी प्रीमियम में उपलब्ध है. जिसकी कीमत 9.89 लाख रुपये से लेकर 13.69 लाख रुपये के बीच है। किक्स दो बेहतरीन पेट्रोल संस्करणों एक्सएल और एक्सवी में उपलब्ध है जिसकी कीमत क्रमशः 9.55 लाख रुपये और 10.95 लाख रुपये है।
सुविधा को बेहतर बनाने के लिए डैटसुन गो और गो$ का सीवीटी संस्करण हाल ही में आकर्षक कीमतों पर 5.94 लाख रुपये और 6.58 लाख रुपये में पेश किया गया था। ये ऐसे पहले मॉडल हैं जो निसान की दुनिया भर की जानी-मानी ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी सीवीटी (कॉन्टिन्यूअसली वैरिएबल ट्रांसमिशन) के साथ सबसे किफायती ऑटोमेटिक पेशकश हैं।