आम सभा, भोपाल : मुखविर द्वारा सूचना मिली की थाना निशातपुरा के धोखाधडी के अपराध मे फरार आरोपी फ्लैट नम्बर 35/34 एस आर जी होम्स की पीछे खजूरी कलां पिपलानी भोपाल मे है कि सूचना दस्तदीक हेतु टीम को रवाना किया गया उक्त पते पर मिले व्यक्ति से अपना नाम पता पूछा जिसने अपने नाम सौरभ विश्वकर्मा पिता संजय विश्वकर्मा उम्र 28 साल नि.म.न.168 वार्ड न.14 बेनी सागर मोहल्ला अस्पताल चौराहा जिला पन्ना का होना बताया जो थाना निशातपुरा के अपराध क्रमांक 1019/19 धारा 409, 420 भादवि मे माह नम्बर 2019 से फऱार चल रहा था जिसे गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की
अपराध का विवरण – दिनांक 02.11.2019 को फरियादी डां.अजय पिता शरद भम्वल उम्र 50 साल नि.ई-7 एच-443 अरेरा कालोनी भोपाल के साथ आरोपी सौरभ विश्वकर्मा द्वारा छात्रो की फीस पीपुल्स डेंटल कालेज संस्था मे जमा करनी थी लेकि आरोपी द्वारा 7,41,272 रुपया छोखाधडी कर छल पूर्वक हडपकर स्वंय के बैक खाते मे जमा करने पर आरोपी के विरुद्ध थाना मे अपराध क्रमांक 1019/19 धारा 409,420 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया
आरोपी का नाम – सौरभ विश्वकर्मा पिता संजय विश्वकर्मा उम्र 28 साल नि.म.न.168 वार्ड न.14 बेनी सागर मोहल्ला अस्पताल चौराहा जिला पन्ना
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान , उनि अमित पटेल उनि. स्वामीनाथ यादव उनि अश्विन चौहान प्र आर. देवाराम, आर 2933 सतीश बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।