Sunday , November 23 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / भोपाल / थाना निशातपुरा पुलिस ने पीपल चौराहे से दो शातिर नकबजन/वाहन चोर को किया गिरफ्तार

भोपाल / थाना निशातपुरा पुलिस ने पीपल चौराहे से दो शातिर नकबजन/वाहन चोर को किया गिरफ्तार

– सोना-चांदी के जेवरात व 05 चोरी की मोटरसाईकिल समेत कुल 4 लाख 50 हजार रुपये का मशरुका किया बरामद

अपराधो पर नियंत्रण व रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये गये अभियान के परिणाम स्परूप आज थाना निशातपुरा पर मुखविर द्वारा सूचना मिली की करोंद पीपल चोराहा पर दो लडके पल्सर मोटर साईकिल मे सोने सुनार की दुकान मे बेचने की फिराक मे खडे है, की सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान थाना निशातपुरा द्वारा एक टीम का गठन किया गया। टीम मे उनि. रतन सिंह परिहार, सउनि जोगेंद्र नेगी , प्र आर.533 जशवंत चंदेल आर.2933 सतीश बघेल, आर.3496 अमित पाल आर.571 भरत शर्मा, आर.2727 हरिशंकर को शामिल किया गया।

टीम द्वारा मुखविर द्वारा बताये गये स्थान पीपल चोराहा पर पहुंचकर घेराबंदी कर पल्सर क्रमांक MP-04-QW-0301 मे बैठे दो व्यक्तियों को गाडी सहित पकडा नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम 1- सोनू कुशवाह पिता ओम प्रकाश कुशवाह उम्र 20 साल निवासी ग्राम अहमद मेला बाग थाना अहमदपुर जिला सिहोर हाल रुसल्ली मस्जिद के पास रामचरण का किराये का मकान करोंद थाना निशातपुरा भोपाल 2- रोहित जैन पिता चकरेश जैन उम्र 19 साल निवासी देवकी नगर दुर्गा मंदिर के पास करोंद थाना निशातपुरा भोपाल का होना बताया उक्त दोनो आरोपियों को थाना लाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा थाना क्षेत्र एवं दीगर थाना क्षेत्र से नकबजनी की घटना करना तथा भोपाल शहर के अलग अलग स्थानो से 05 मोटर साईकिल चोरी करना स्वीकार किया।

दोनो आरोपी चोरी का सामान आपस मे बांट लेते व मोटर साईकिल को अपने घर मे छुपाकर रखकर बाद मे बेचते थे। दोनो आरोपियों से नकबजनी एवं वाहन चोरी से कुल 4 लाख 50 हजार रुपया कीमत का मशरुका बरामद किया गया ।

विशेष- प्रकरण मे पूछताछ के दौरान आरोपी सोनु कुशवाह व रोहित जोशी द्वारा थाना निशातपुरा क्षेत्र से नकबजनी, चोरी एवं मोटर साईकिलों को थाना छोला मंदिर , मंगलवारा, तलैया, थाना निशातपुरा क्षेत्र से चुराया जाना बताया है।

1- सोनू कुशवाह पिता ओम प्रकाश कुशवाह उम्र 20 साल निवासी ग्राम अहमद मेला, बाग थाना अहमदपुर जिला सिहोर हाल रुसल्ली मस्जिद के पास रामचरण का किराये का मकान करोंद थाना निशातपुरा भोपाल।

2- रोहित जैन पिता चकरेश जैन उम्र 19 साल निवासी देवकी नगर दुर्गा मंदिर के पास करोंद थाना निशातपुरा भोपाल।

आपराधिक रिकार्ड-

1- सोनू कुशवाह पिता ओम प्रकाश कुशवाह उम्र 20 साल निवासी ग्राम अहमद मेलाबाग थाना अहमदपुर जिला सिहोर हाल रुसल्ली मस्जिद के पास रामचरण का किराये का मकान करोंद थाना निशातपुरा भोपाल

1- 175/13 धारा 294,323,506,34 भादवि. अहमदपुर सिहोर
2- 246/17 धारा 457,380 भादवि. अहमदपुर सिहोर
3- 186/18 धारा 363,376 भादवि. ¾ पाक्सो एक्ट निशातपुरा भोपाल
4- 891/19 धारा 380 भादवि. निशातपुरा भोपाल
5- 1086/19 धारा 380 भादवि. निशातपुरा भोपाल
6- 252/20 धारा 379 भादवि. निशातपुरा भोपाल
7- 503/20 धारा 457,380 भादवि. निशातपुरा भोपाल
8- 101/20 धारा 379 भादवि. छोला मंदिर भोपाल
9- 214/20 धारा 379 भादवि छोला मंदिर भोपाल
10- 351/20 धारा 379 भादवि. तलैया भोपाल
11- 235/20 धारा 379 भादवि. मंगलवारा भोपाल

2- रोहित जैन पिता चकरेश जैन उम्र 19 साल निवासी देवकी नगर दुर्गा मंदिर के पास करोंद भोपाल।

1- 21/18 धारा 392 भादवि. कोहेफिजा भोपाल
2- 503/20 धारा 457,380 भादवि. निशातपुरा भोपाल
3- 891/19 धारा 380 भादवि. निशातपुरा
4- 1086/19 धारा 380 भादवि. निशातपुरा
5- 252/20 धारा 379 भादवि. निशातपुरा भोपाल
6- 101/20 धारा 379 भादवि. छोला मंदिर भोपाल
7- 214/20 धारा 379 भादवि छोला मंदिर भोपाल
8- 351/20 धारा 379 भादवि. तलैया भोपाल
9- 235/20 धारा 379 भादवि. मंगलवारा भोपाल

बरामद मशरुका – सोने चांदी के जेवरात कुल कीमती 2 लाख 50 हजार

05 मोटर साईकिल कीमत लगभग 2,00,000 रुपये का मशरुका बरामद किया गया। कुल मशरुका -4 लाख 50 हजार।

1- 252/20 धारा 379 भादवि. MP-04QW-0301 निशातपुरा भोपाल
2- 101/20 धारा 379 भादवि. MP-04VM-6492 छोला मंदिर भोपाल
3- 214/20 धारा 379 भादवि. MP-04-QE9333 छोला मंदिर भोपाल
4- 351/20 धारा 379 भादवि. MP-04NF-7317 तलैया भोपाल
5- 235/20 धारा 379 भादवि. MP-04MH7912 मंगलवारा भोपाल

बदमाशों के विरूद्ध अप.क्र.891/19 धारा 380 भादवि, अप.क्र.1086/19 धारा 380 भादवि. अप.क्र.503/20 धारा 457,380 भादवि. एवं इस्तगासा क्रमांक 03/20 धारा 41(1-4 ) जा0 फौ0 /379 भादवि.

उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान , उनि. रतन सिंह परिहार, सउनि जोगेंद्र नेगी , प्र आर.533 जशवंत सिंह चंदेल, आर.3496 अमित पाल, आर.2933 सतीश बघेल, आर.571 भरत शर्मा, आर.2727 हरिशंकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)