मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शुक्रवार की सुबह एक नव विवाहित जोड़ा और उनके दो संबंधी एक सड़क दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उस समय ये लोग शादी के बाद वापस लौट रहे थे । पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, उनका वाहन खटोली के पास कनाल रोड पर खड़े एक ट्रक से जा टकराया। पुलिस ने बताया कि अंकित और रीता तथा उनके रिश्तेदारों को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना तब हुई जब वे मेरठ जिले में शादी के बाद घर लौट रहे थे।