Tuesday , December 16 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन और विस्तार कार्य का काम रिकार्ड समय से हो रहा पूरा

ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन और विस्तार कार्य का काम रिकार्ड समय से हो रहा पूरा

(मुकेश तिवारी,ग्वालियर)
आम सभा,ग्वालियर।

राजमाता विजयराजे सिंधिया एयरपोर्ट के विस्तार एवं नए टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण का कार्य एक साल से कम समय में पूरा हो रहा है। अपने निर्धारित समय से कुछ माह पूर्व ही इस निर्माण व विस्तार कार्य को पूरा कर किया गया है । 16 अक्तूबर , 2022 को माननीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा इस विस्तार और निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था।
वर्तमान के 3500 वर्ग मीटर टर्मिनल के मुकाबले नया टर्मिनल बिल्डिंग 20230 वर्ग मीटर में फैली हुआ होगा और पीक समय में यह 1400 को सेवाएं प्रदान कर सकेगा। नवनिर्मित टर्मिनल भवन एक साल में 1.5 मिलियन यात्रियों को सेवा देने की क्षमता रखेगा और सबसे बड़ी बात ग्वालियर एयरपोर्ट का विस्तार व कुछ नए अंगों का निर्माण जल संचय ( water harvesting ) व सौर्य ऊर्जा के इस्तेमाल से किया जा रहा है, जिसके लिए बिजली उत्पादन क्षमता वाले सोलर प्लांट की स्थापना भी की जाएगी है ।
वर्त्तमान में जहाँ हवाईअड्डे पर सिर्फ 3 विमानों को पार्क करने की जगह है, वहीँ नए टर्मिनल भवन में पुरे 13 विमानों की पार्किंग की व्यवस्था होगी।
उद्घाटन के समय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, “जिस हिसाब से इस एयर टर्मिनल की योजना तैयार की गई है, यह देश के सबसे बेहतर हवाई अड्डों में शामिल होगा और ग्वालियर जल्द ही देश के कोने-कोने से हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा।”
वहीं नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया ने हाल में ट्वीट किया था “तेजी से आकार लेता ग्वालियर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल, अनेकों सपनों को साकार करेगा. 20,230 वर्ग मीटर में फैला और ₹498.70 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा ये टर्मिनल भवन, क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करने के साथ-साथ ग्वालियर में पर्यटन, व्यापार और रोजगार को नए पंख भी देगा.”
आपको बता दे आज से 37 वर्ष पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधव राव सिंधिया जी ने ही ग्वालियर एयरपोर्ट की आधारशीला रखी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)