आम सभा, भोपाल : महाविद्यालय की नवीन वाटिका में नवीन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नवीन जयंती मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ. आर.के.एस.राठौर की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. एस.के.तिवारी जी ने, शासकीय महाविद्यालय मो. बडोदिया के प्राचार्य महोदय डॉ. बी.एस.विभूति, प्रो. शकीला खान विभागाध्यक्ष हिंदी, डॉ. भेरूलाल मालवीय सहायक प्राध्यापक -हिंदी के साथ ही छात्र भगवतराव, राजेन्द्र चावडा, सुशिल जाटव, दीनदयाल छात्राओं में सिमरन, नेहा आदि ने नवीनजी के व्यक्तित्व ओर कृतित्व पर अपने विचार व्यक्त किए साथ ही नवीनजी की हम अनिकेतन, विप्लव गायन आदि अनेक कविताऐं प्रस्तुत की। अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय डॉ. आर.के.एस.राठौर ने महाविद्यालय नवीन जी के नाम पर है इस पर मुझे गर्व है वाक्य से संबोधन किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के डॉ. एस.के.तिवारी, प्रो. शकीला खान, एन.सी.सी अधिकारी डॉ. वी.पी.मीणा, एन.एस.एस. अधिकारी डॉ. दिनेश निंगवाल, डॉ. बी.के.सोलंकी, डॉ. अरूण कुमार बोडाने, डॉ.एस.एस.जामोद, डॉ. संगीता जामोद, डॉ. अनिता यादव, प्रो. मीनू गिडवानी, डॉ. भेरूलाल मालवीय, लेखापाल श्री राधेश्याम विश्वकर्मा, बडे बाबू श्री रघुवीरसिंह पंवार, श्री विनयकांत दवे, श्री एम.व्हाय खान, श्री प्रकाशराव शिंदे, श्री राहुल धरमपुरिया, श्री दुर्गेश रेगे, श्री आशाराम कल्याणें, श्री टीकाराम, श्री अन्तरसिंह, श्री अजीत पटेल, श्री कैलाश, श्री भगवान, श्री संतोष, श्रीमती माया बाई, श्रीमती हेमलता बाई, श्री राजेश मेहरोलिया, श्री प्रहलादसिंह कुशवाह इनके साथ ही छात्र-छात्राऐं भगवतराव, राजेन्द्र चावडा, सुशिल जाटव, दीनदयाल, सिमरन, नेहा आदि सैकडों छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नवीन जयंती कार्यक्रम समन्वयक डॉ.पी.एस.परमार सहायक प्राध्यापक-हिंदी ने किया एवं आभार डॉ. व्ही.पी मीणा सहप्राध्यापक वाणिज्य ने माना। यह जानकारी नवीन जयंती कार्यक्रम डॉ. पी.एस.परमार ने दी।