आम सभा,भोपाल।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रचार-प्रसार की ज्ञानवर्धक श्रृंखला के तहत शासकीय महाविद्यालय नरेला में एक दिवसीय कार्यशाला का अयोजन किया गया। जिसमें विशेष वक्ता के रूप में शासकीय हमीदिया महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ. शारदा सिंह शामिल हुई। डॉ. सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा नयी शिक्षा नीति अनेक मायनों में नयी है जैसे कौशल संवर्धन, बहुविषयक दृष्टिकोण, आगमन – निर्गमन की विद्यार्थियों को सुविधा, ऑनर्स डिग्री का अवसर, शोध को प्रोत्साहन, ऑनलाइन शिक्षण सुविधा, क्षेत्रीय कार्य का व्यवहारिक अनुभव एवं जीवन कौशल वृद्धि का सुअवसर प्राप्त करना आदि। शिक्षक एवं विद्यार्थी दोनों को ही इसे आत्मसात करना है। नयी शिक्षा नीति विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास पर केन्द्रित है तथा असीम संभावनाओं के द्वार खोलती है। इसके साथ ही विशेष वक्ता ने नयी शिक्षा नीति से संबंधित विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। प्राचार्य डॉ. संध्या खरे ने नयी शिक्षा नीति के प्रकाश में अग्रसर होते हुये भविष्य के अपार अवसरों को प्राप्त करने हेतु विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं शैक्षणिक स्टॉफ उपस्थित रहा। आभार प्रदर्शन डॉ. रईस खान द्वारा किया गया।