
आम सभा, इंदौर। आजादनगर वैश्विक महामारी कोरोना की दृष्टि से काफी संवेदनशील है। इससे निपटने के लिये इंदौर जिले में पुलिस द्वारा कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में सीसीटीवी तथा ड्रोन की मदद से तंग गलियों और घरों से बाहर निकले लोगों पर सतत नजर रखी जा रही है। आजाद नगर क्षेत्र में लाक डाउन के दौरान बेवजह घूमने वालों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही हेतु क्षेत्र में 12 अलग-अलग स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे एवं समय-समय पर लाउडस्पीकर के माध्यम से चेतावनी दी जा रही है। निर्देश नहीं मानने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं। इससे भविष्य में क्षेत्र में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में कमी होने की संभावना हैl
Dainik Aam Sabha