आम सभा, भोपाल। मध्यप्रदेश के जिला- देवास में दिनांक 25/08/20 शाम को लगभग 17.30 बजे एक दो मंजिला इमारत धराशायी हो गया जिसमे कुल -12 लोग दब गए थे । 09 लोगो को वहाँ के लोकल लोगो व प्रशासन द्वारा मौके पर ही निकाल लिया गया। जिसमे से 03 लोग नही निकल पाए तो एनडीआरएफ (NDRF) भोपाल को इसकी सूचना प्रशासन द्वारा दिया गया।
11 वी वाहिनी एनडीआरएफ (NDRF) को सूचना मिलते ही टीम के टीम कमांडर-निरीक्षक राम कुमार मालवीय अपने पूरे टीम के साथ घटना स्थल के लिए समय 1900 बजे रवाना हो गए और पूरी टीम घटना स्थल देवास में लाल गेट के पास समय -2210 पहुचकर अबिलम्ब आपरेशन शुरू कर दिया।
टीम के जवानों कि कार्यकुशलता और हाई टेक्निक इक्विप्मेंट के इस्तेमाल से कुछ ही घंटों में ही बचे हुए 03 लोगो को निकल लिया गया जिसमे राष्ट्रीय आपदा मोचल बल के त्वरित कार्यवाही के कारण उनमे से 01को जिवित बाहर निकाल लिया गया तथा 02 की डेड बॉडी को बाहर निकाला गया। एनडीआरएफ (NDRF) द्वारा किये गए इस रेस्क्यू ऑपरेशन को स्थानीय लोगो और प्रशासन के द्वारा काफी सराहना की गयी।