
आम सभा, भोपाल। नगर पालिक निगम भोपाल के स्वच्छता अभियान में एन.सी.सी केडेट्स ने सम्मिलित होकर बड़े एवं छोटे तालाब की सफाई की, निगम के स्वच्छता अभियान में सहयोग करते हुए एन.सी.सी. के पुनीत सागर अभियान के तहत नगर निगम और आर्मी पब्लिक स्कूल के 53 एन.सी.सी केडेट्स ने संयुक्त रूप से बड़े तालाब एवं छोटे तालाब की सफाई की और तालाब व उसके आसपास पड़ी उपयोग की हुई प्लास्टिक सामग्री, कांच, कपड़े व अन्य प्रकार के कूड़े आदि को एकत्र कर निष्पादन स्थल तक पहुंचाया।

Dainik Aam Sabha