आम सभा, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के नेवल एनसीसी कैडेट सीनियर कैडेट कैप्टन (एससीसी) पवित्र पाटीदार का चयन अंतर्राष्ट्रीय नेवल क्रूज कैम्प के लिये हुआ था। इस कैम्प के लिये पूरे भारत वर्ष से 17 एनसीसी डायरेक्ट्रेट में से 10 बेस्ट कैडेट्स का चयन किया गया था। एससीसी पवित्र पाटीदार मध्य प्रदेष और छŸाीसगढ़ डायरेक्ट्रेट के एक मात्र कैडेट हैं जिनका चयन अंतर्राष्ट्रीय नेवल क्रूज कैम्प के लिये हुआ। 35 दिवसीय इस कैम्प की यात्रा कोच्चि पोर्ट से 22 सितंबर को प्रारंभ हुई। इस कैम्प के दौरान एससीसी पवित्र पाटीदार तीन देष मेडागास्कर, कीनिया और तंजानिया की यात्रा इंडियन नेवी की षिप से किये।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विष्वविद्यालय के एनसीसी ऑफिसर सब लेफ्टिनेंट मनोज मनराल ने बताया कि यह कैम्प इंडियन नेवी के ओवरसीज डिप्लायमेंट के अंतर्गत आता है। इस कैम्प का उद्देष्य अन्य देषों से हमारे दोस्ताना संबंध और उन देषों की नेवी की कार्यषैली को समझना है तथा कैडेट्स को इंडियन नेवी के षिप में रोजाना होने वाली गतिविधियों के साथ-साथ उन्हें इंडियन नेवी की लाइफ स्टाईल से रुबरु कराना होता है।