Wednesday , December 17 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / छत्तीसगढ / नक्सलियों नापाक हरकत, आईईडी विस्फोट की चपेट में आकर तीन ग्रामीण बुरी तरह से घायल

नक्सलियों नापाक हरकत, आईईडी विस्फोट की चपेट में आकर तीन ग्रामीण बुरी तरह से घायल

रायपुर

बस्तर संभाग में पुलिस फोर्स के नक्सल ऑपरेशन के बावजूद नक्सली अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। नक्सलियों के लगाये गये आईईडी विस्फोट की चपेट में आकर तीन ग्रामीण बुरी तरह से घायल हुए हैं। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती कराया गया है। घटना बीजापुर जिले के मद्देड थाने क्षेत्र के ग्राम बदेपारा की है।

बताया जाता है कि नक्सलियों ने ये आईईडी पुलिस जवानों को क्षति पहुंचाने के लिये  लगाई थी, लेकिन जवानों की जगह ग्रामीण इसकी जद में आ गये। शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ से नौ बजे के आस-पास बीजापुर जिले के दम्पाया एर्रागुफा पारा के तीन ग्रामीण नेशनल पार्क एरिया से होते हुए बदेपारा काम करने के लिए जा रहे थे। इस दौरान नक्सलियों के लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से घायल हो गए, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल बीजापुर भेजा गया है।  प्रेशर आईईडी ब्लास्ट होने से ग्रामीणों के पैर और चेहरे पर चोटें आई हैं।

बता दें कि नक्सली बस्तर संभाग के नक्सल एरिया में चारों तरफ आईईटी का जाल बिछा रखे हैं, इसे फोर्स लगातार डिफ्यूज कर रही है। इस क्रम में इस तरह की घटनायें सामने आ रही हैं। लगातार लोग आईईडी विस्फोट के शिकार हो रहे हैं।

ये ग्रामीण हुए घायल-
गोटे जोगा उम्र 45 वर्ष निवासी एर्रागुफा पारा, दम्पाया थाना मद्देड़
विवेक ढोड़ी उम्र 17 वर्ष निवासी एर्रागुफा पारा, दम्पाया थाना मद्देड़
बडडे मिब्बा मुरिया उम्र 20 वर्ष निवासी एर्रागुफा पारा, दम्पाया थाना मद्देड़