Tuesday , December 24 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / छत्तीसगढ / नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर ग्रामीण को उतारा मौत के घाट

नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर ग्रामीण को उतारा मौत के घाट

बीजापुर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर ग्रामीण को मौत के घाट उतारा है. पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया गया है. यह मामला जांगला थाना क्षेत्र का है.

बीजापुर पुलिस ने बताया कि जांगला इलाके में नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर माटवाड़ा के ग्रामीण माड़वी दुलारू की हत्या की है. घटना की सूचना मिलते पर थाना जांगला का बल घटना की तस्दीक के लिए रवाना कर दी गई है.