Tuesday , October 22 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / व्यक्तित्व विकास का शैक्षणिक मंच है राष्ट्रीय सेवा योजना – परिहार

व्यक्तित्व विकास का शैक्षणिक मंच है राष्ट्रीय सेवा योजना – परिहार

आम सभा, भोपाल :शासकीय महाविद्यालय नरेला में राष्ट्रीय सेवा योजना का अभिमुखीकरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रासेयो के राज्य निर्देशक डॉ आर.के. विजय ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना हमारे मन मस्तिष्क में सकारात्मक सोच उत्पन्न करती है इसके गीत से हमें प्रेरणा मिलती है और यह हमें समाज से जोड़ने का कार्य करती है। कार्यक्रम समन्वयक डॉ अनंत कुमार सक्सेना ने राष्ट्रीय सेवा योजना से अवगत कराया और कहा इसकी गतिविधियां हमारा लक्ष्य निर्धारण करने में मदद करती है तथा आम व्यक्ति से खास व्यक्ति बनने की कला सिखाती है।

इस अवसर पर बरकतउल्ला मुक्त इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री राहुल सिंह परिहार ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना को व्यक्तित्व विकास का शैक्षणिक माध्यम कहा तथा इसके माध्यम से हमारे अंदर समाज सेवा की भावना उत्पन्न होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनय कुमार राणा ने इसके माध्यम से विद्यार्थियों में विकसित भारतीय संस्कृति और नैतिक मूल्य के बारे में बतलाया।

महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से व्यक्तित्व में आने वाले सकारात्मक परिवर्तनों को समझाया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पुरस्कृत भी किया गया।संपूर्ण कार्यक्रम रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ तैयबा खातून के मार्गदर्शन में पूर्ण हुआ कार्यक्रम में वरिष्ठ छात्र प्रवीण कुमार कुशवाहा,शुभम यादव और पूजा पडित के साथ-साथ समस्त महाविद्यालय स्टाफ व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अभिराज शर्मा ने किया व आभार प्रदर्शन दीपक रजक द्वारा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)