आम सभा, सागर।
 भारतीय जनता पार्टी जिला सागर के जिला पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक धर्मश्री स्थित जिला कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में जहां भाजपा द्वारा 12 फरवरी से चलाये जा रहे ‘‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’’ कार्यक्रम की समीक्षा की वहीं आगामी 7 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मान. अमित शाह के आगमन की तैयारियों पर चर्चा की ।
भारतीय जनता पार्टी जिला सागर के जिला पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक धर्मश्री स्थित जिला कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में जहां भाजपा द्वारा 12 फरवरी से चलाये जा रहे ‘‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’’ कार्यक्रम की समीक्षा की वहीं आगामी 7 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मान. अमित शाह के आगमन की तैयारियों पर चर्चा की ।
पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल पटैल ने पदाधिकारियों से चर्चा करते हुये कहा कि राष्ट्रीय संगठन द्वारा ‘‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’’ के अंतर्गत अनेक कार्यक्रमों को हम बूथ स्तर तक ले जाने में सफल हुये है। आप सभी से अपेक्षा है कि 20 मार्च तक जो कार्यक्रम पार्टी ने घोषित किये है उन्हें पूरी लगन मेहनत एवं निष्ठा से बूथ स्तर तक पहुंचा कर पुनः केन्द्र में मान. नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को भारी बहुमत से लाना है। ‘‘ मेरा बूथ सबसे मजबूत’’ कार्यक्रम के जिला प्रमुख शैलेश केशरवानी ने कहा आगामी 2 मार्च को जिले की सभी विधानसभाओं में युवा मोर्चा द्वारा मोटर साईकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भाजपा के युवा मोर्चा के साथ समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।
7 मार्च को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मान. अमित शाह के आगमन की तैयारी पर चर्चा करते हुये पालक संयोजक सम्मेलन के जिला प्रमुख पं. सुखदेव मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का सागर आगमन पार्टी संगठन की दृष्टि से बेहद गतिमान एवं महत्वपूर्ण होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा लोकसभा चुनाव की दृष्टि से बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को जो मार्गदर्शन मिलेगा उससे हमें आगामी चुनाव में निश्चित ही लाभ होने वाला है और पार्टी पूरे क्लस्टर की सभी लोकसभा सीटों पर विजयी होगी। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी विधानसभाओं में प्रभारी नियुक्त किये है ये प्रभारी अपनी-अपनी विधानसभा में जाकर मंडल स्तर पर बैठक आयोजित करेंगे।
जिला मीडिया प्रभारी राजेश सैनी ने बताया सागर विधानसभा के प्रभारी जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल पटैल, नरयावली विधानसभा हेतु प्रभारी श्याम तिवारी, खुरई विधानसभा हेतु प्रभारी लक्ष्मण सिंह, बीना विधानसभा हेतु प्रभारी वैभवराज कुकरेले एवं जाहर सिंह, सुरखी विधानसभा हेतु प्रभारी गौरव सिरोठिया, रहली विधानसभा हेतु प्रभारी शैलेश केशरवानी, देवरी विधानसभा हेतु प्रभारी अनुराग प्यासी एवं बण्डा विधानसभा हेतु प्रभारी सुखदेव मिश्र को बनाया गया है।
बैठक में पार्टी जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल पटैल, जिला महामंत्री अनुराग प्यासी, शैलेश केशरवानी, वैभवराज कुकरेले, सुखदेव मिश्र, रामेश्वर नामदेव, राजेश सैनी, रामकुमार साहू आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
 Dainik Aam Sabha
Dainik Aam Sabha 
				 
						
					 
						
					