आम सभा, भोपाल। एसबीआई भोपाल मंडल (मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ) में 31 अक्टूबर 2019 को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनायी गई। हमारे राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को और सुदृढ़ करने तथा ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के प्रति समर्पण की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरदार पटेल को स्मरण करते हुए राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक की मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ स्थित समस्त शाखाओं व कार्यालयों में बैंक स्टाफ ने राष्ट्रीय एकता शपथ ग्रहण की । स्थानीय प्रधान कार्यालय भोपाल में आयोजित समारोह में मुख्य महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बैंक स्टाफ को शपथ दिलायी। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि हमारे देश की एकात्मता हमारे समावेशी स्वभाव और उदारता में निहित है।
राजेश कुमार ने बैंक स्टाफ से आव्हान किया कि वे देश की अखण्डता, एकता और सुरक्षा को बनाये रखने में स्वयं को समर्पित करें तथा इस दिशा में अन्य लोगों को भी सक्रिय और जागरूक बनायें। मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता और दृढ़ संकल्प से भारत की एकता सुदृढ हुई है और इसे और भी अधिक मजबूत बनाने में बैंक स्टाफ को भी अपना योगदान देना चाहिए। इस कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक राजेश कुमार के साथ ही महाप्रबंधक चंद्रशेखर पोवार एवं राजीव सक्सेना, उप महाप्रबंधक व मंडल विकास अधिकारी ब्रहमसिंह तथा अन्य उपमहाप्रबंधकगण भी उपस्थित रहे।