Thursday , December 5 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / टेक्नोक्रेट्स टीआईटी में राष्ट्रीय गो-कार्ट चैम्पियनशिप 2k19 की फाईनल रेस

टेक्नोक्रेट्स टीआईटी में राष्ट्रीय गो-कार्ट चैम्पियनशिप 2k19 की फाईनल रेस

आम सभा, भोपाल : टेक्नोक्रेट्स टीआईटी ग्रुप, भोपाल में आयोजित गो-कार्ट चैम्पियनशिप 2k19 का समापन किया गया। इस चैम्पियनशिप में देष भर की कुल 21 टीमें ने भाग लिया। समापन समारोह की मुख्य अतिथि टेक्नोक्रेट्स समूह की चेयरपर्सन श्रीमती साधना करसोलिया ने प्रतियोगिता के फाईनल रेस को हरी झडीं दिखाकर उद्घाटन किया।

टेक्नोक्रेट्स की अध्यक्षा श्रीमती साधना करसोलिया ने प्रतियोगिता में सभी टीमों को अपना आर्षीवचन दिया एवं कहा कि रेस के समय सभी टीमें अपना ध्यान रेस पर दे एवं कार्ट को कन्ट्रोल करे जिससे किसी प्रकार की हानि न हो एवं नियमों के अनुरूप प्रतियोगिता में भाग ले।

गो-कार्ट चैम्पियनशिप के समापन समारोह में फाईनल राउंड में सभी टीमों ने अपना दम दिखाया जिसमें विभिन्न राउंड आयोजित किये गए। देष भर से आयी हुई टीमों ने जीत के लिए भरकस प्रयास किये। टेक्नोक्रेट्स छात्रों ने सभी टीमों का उत्साह वर्धन किया। अतिंम रिजल्ट आने पर विजेता टीमों को 2.20 रूपये लाख पुरस्कार दिया गया। पुरूष्कृट टीमो को टेक्नोक्रेट्स समूह की अध्यक्षा महोदया द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया टीम ज़फायर (एल.एन.सी.टी) ने प्रथम, टीम ट्रेल ब्लेजर (टेक्नोक्रट्स ग्रुप) तथा टीम अमया (ओरियेटंल ग्रुप) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. हितेश खरे ने गो-कार्ट चैम्पियनशिप में होने वाली गतिविधियों की संपूर्ण जानकारी दी। उन्होने बताया कि इस चैम्पियनशिप में मैकेनिकल के छात्रों को एक निर्धारित मापदण्डानुसार कार्ट का निमार्ण स्वमं करना होता है जिसका विभिन्न स्तर पर आकंलन किया जाता है। इस चैम्पियनशिप में पुरस्कार राशि कुल रू. 2.20 लाख दी गयी इसमें मुख्य टीमों में सतना, भोपाल, ईन्दौर, केरला, नोयडा, पुणे आदि आदि टीमें ने भाग लिया।

कार्यक्रम में टीमों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फायर ब्रिगेड, फर्स्ट-एड बॉक्स, एम्बूलेंस, डॉक्टर इत्यादी की पहले से ही व्यवस्था की गई थी। विभिन्न टीमों का उत्साहवर्धन के लिए लगभग 4000 छात्र-छात्राओं की भीड़ उपस्थित थी।

इस अवसर पर टेक्नोक्रेट्स टीआईटी के संचालक डॉ.भूपेन्द्र वर्मा, डॉ. पी.के.पाण्डे, चैम्पियनशिप के सहसंयोजक डॉ. अनूप पठारिया, टीआईटी मैनेजमेंट, शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)