मंडला
जिला मंडला मुख्यालय के महाराजपुर के मां नर्मदा जी के विभिन्य घाटों में साफसफाई का अभियान शनिवार को चलाया जाता है जिसमे अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि सभी वर्ग के लोग शामिल होते है इसी तारतम्य में आज भी अभियान चलाया गया जिसमे जिला के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक,जिला सी ओ,अन्य अधिकारी गण, जिला सदस्य शैलेश मिश्रा जी, जय दत्त झा जी,एवम अन्य अधिकारी,जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Dainik Aam Sabha