Friday , November 22 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / नाबार्ड ग्रामीण विकास उत्सव भोपाल हाट

नाबार्ड ग्रामीण विकास उत्सव भोपाल हाट

भोपाल

हिमाचल प्रदेश से गृहिणी स्वयं स्वरोजगार संघ  स्टाल नम्बर 11 में हिमाचल में SHG /JLG नाबार्ड व राष्ट्रीय  ग्रामीण आजीविका मिशन से गृहिणियां ब स्वरोजोगारी युवा जुड़कर चप्पल निर्माण के गृह उद्योग शुभारम्भ जिला कांगड़ा के इंटेसिव विकास खण्ड इंदौरा के भिब्बन गाम्बो में किए गए है नाबार्ड  व गृहिणी स्वयं स्वरोजगार  संघ संस्था द्वारा स्वयं सहायता समूहों की मातृ शक्ति को MEDP प्रशिक्षण देकर क्वाल्टी मेन्टेन कर इंटरनेशनल ट्रेड मार्क हिमस्टेप फुटवेअर  मार्केट मे चप्पल निर्माण कर कई घरों में इन्कम जनरेटिक प्रोजेक्ट साबित हुआ है

नाबार्ड द्वारा आयोजित ग्रामीण विकास उत्सव में
 देवभूमि हिमाचल की मातृ शक्ति व स्वरोजगारियों द्वारा संयुक्त निर्माण चप्पलें लोग पसन्द कर रहे जो बढ़िया क्वालटी से लेकर खरीदने वाले की जेब को भी राहत देकर  हरीभरी कर रही हैं  फॅमिली पैक में 1000 रुपए की चप्पलें खरीदने पर नावार्ड द्वारा प्रोत्साहन के लिए लक्की ड्रा कूपन भी दिया जा रहा ,भोपाल निवासियों को ग्रामीण विकास उत्सव में आकर यहां लगे स्टालों से जरूरत योग्य उत्पाद खरीदकर सभी स्वरोजगारियों का हौसला बढ़ाकर विकसित भारत को धरातल पर सफलता में सहयोग करना चाहिए भारत के दूर दराज राज्यो से आये स्वरोजगारीयो के मनोबल बढ़ाने चाहिए