
मेरठ : उत्तर प्रदेश में मेरठ जनपद के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में 75 साल के व्यक्ति की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि ब्रह्मसिंह (75) की सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। ब्रह्मसिंह अपनी बेटी पुष्पा के साथ सरधना रोड स्थित जंगेठी गांव रहते थे। परिवार वालों से मिली जानकारी के आधार पर थाना प्रभारी ने बताया कि शनिवार सुबह घटना के समय ब्रह्मसिंह घर में चारपाई पर सो रहे थे। बेटी पुष्पा दूध लेने गयी हुई थी और जब वह लौटी तो देखा कि पिता चारपाई पर खून से लथपथ पड़े हैं। बेटी के अनुसार, घटना के समय घर पर और कोई नहीं था। पुलिस का मानना है कि घटना में मृतक के ही किसी करीबी का हाथ है, जिसे मालूम था कि घर पर कोई नहीं है। पुलिस ने बताया कि अभी तक घटना के संबंध में तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस परिवार के नजदीकी लोगों से पूछताछ कर रही है।
Dainik Aam Sabha