
एक दर्जन से अधिक दुकानों को तोड़ा
आम सभा, भोपाल : नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण कर यातायात को बाधित करने वालों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है। निगम अमले ने उपायुक्त श्री हरीश गुप्ता के निर्देशन में होशंगाबाद रोड स्थित आशिमा मॉल के समीप सार्वजनिक भूमि से अतिक्रमणों को हटाने की बड़ी कार्यवाही की। नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले ने उक्त क्षेत्र में आशिमा मॉल के पास लगभग 15 कच्ची/पक्की दुकानों को तोड़ने की कार्यवाही जेसीबी मशीन और श्रमिकों के माध्यम से की।

कार्यवाही के दौरान निगम अमले ने अवैध रूप से निर्मित दुकानों के छप्पर टीन के शेड़ और यातायात को बाधित करने वालों की अनेक गुमठियां और ठेले सहित 08 ट्रक अन्य प्रकार का सामान जप्त किया। निगम अमले ने आशिमा मॉल के पास से 06 चार पहिया वाहनों को भी जप्त किया। कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण अधिकारी श्री कमर साकिब, प्रभारी अतिक्रमण श्री समीर खान, श्री नासिर खान सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।
Dainik Aam Sabha