आम सभा, भोपाल : नगर निगम भोपाल द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जाटखेड़ी, जहांगीराबाद, मंगलवारा क्षेत्र के रहवासियों को बचाव हेतु 07 हजार 500 मॉस्क एवं साबुन उपलब्ध कराए गए। जिला कलेक्टर तरूण पिथौडे, निगम आयुक्त विजय दत्ता एवं डी.आई.जी इरशाद वली ने जाटखेड़ी, जहांगीराबाद, मंगलवारा में रहवासियों को मॉस्क एवं साबुन वितरित किए तथा नागरिकों को घरों मंे मॉस्क लगाकर रहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय करने की समझाइश भी दी।
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / नगर निगम ने जाटखेड़ी, जहांगीराबाद, मंगलवारा में रहवासियों को संक्रमण से सुरक्षित करने हेतु 07 हजार 500 मॉस्क एवं साबुन किए वितरित और दी समझाइश